चिलचिलाती गर्मी में ‘AC’ खरीदना हुआ आसान फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए लाया है महाऑफर...

चिलचिलाती गर्मी में ‘AC’ खरीदना हुआ आसान फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए लाया है महाऑफर
 | 
1

Photo by google

चिलचिलाती गर्मी में ‘AC’ खरीदना हुआ आसान  एयर कंडीशनर की कीमतें बेहद ही कम है और आप इन्तजार करे बगैर इन्हें खरीदते हैं तो ये आपके लिए फायदे की डील साबित हो सकते हैं. 

फ्लिपकार्ट पर AC महाऑफरफ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए एयर कंडीशनर्स की खरीदारी पर महाऑफर लेकर आया है जिसमें ग्राहक अब तक की सबसे भारी बचत कर सकते हैं. गर्मियों का मौसम चरम पर आने का इंतजार कर रहे हैं तो ऐसा ना करें क्योंकि तब तक एयर कंडीशनर काफी महंगे हो जाएंगे और आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल फ्लिपकार्ट पर AC की खरीदारी पर अब तक का सबसे भारी ऑफर मिल रहा है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

image 284

कौन कौन सी AC पर है सबसे ज्यादा डिस्काउंट 

जिस एयर कंडीशनर पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है उसका नाम Blue Star Convertible 4-in-1 Cooling 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC है, ये एक स्प्लिट एयर कंडीशनर है जो फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है. इस एयर कंडीशनर की क्षमता 1.5 टन की है और ऐसे में ये गर्मी के दिनों में बड़े कमरे को भी आसानी से ठंडा कर सकता है. इस

image 285

एयर कंडीशनर को आधी से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है और फ्लिपकार्ट ये बेहतरीन डील ऑफर कर रहा है. 

खुशखबरी गर्मी में सस्ती AC खरीदना है तो जल्दी करे Book फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए लाया है महाऑफर,

image 287

एयर कंडीशनर की असल कीमत

अगर बात की जाए इस एयर कंडीशनर की खासियत की तो ये एक इन्वर्टर एयर कंडीशनर है. इसकी क्षमता 1.5 Ton की है और ये 3 Star BEE रेटिंग के साथ मार्केट में आता है जिससे पता चलता है कि ये काफी बिजली बचा सकता है. ये आपके घर की कुल 15 परसेंट बिजली बचाता है. इस एयर कंडीशनर में ग्राहकों को Auto Restart का फंक्शन भी मिल जाता है. इसमें Copper का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कूलिंग दमदार होती है साथ ही इस एयर कंडीशनर की मेंटेनेंस भी काफी आराम से हो जाती है. इसमें ऑटो एडजस्टिंग टेम्प्रेचर मिल जाता है जिससे आपको बार-बार कूलिंग घटानी या बढ़ानी नहीं पड़ती है. इस एयर कंडीशनर की असल कीमत वैसे तो 40990 रुपये है लेकिन ग्राहक इसे 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं. दरअसल इस पर 8,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.  साभार - betul samachar