BYD Atto-3 EV: मार्केट की यह इलेक्ट्रिक कार आपके होश उड़ाने के लिए काफी है, दमदार फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस

BYD Atto-3 EV: मार्केट की यह इलेक्ट्रिक कार आपके होश उड़ाने के लिए काफी है
 | 
2

Photo by google

BYD Atto-3 EV: मार्केट की यह इलेक्ट्रिक कार आपके होश उड़ाने के लिए काफी है, दमदार फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस

BYD Atto-3 EV: मार्केट की यह इलेक्ट्रिक कार आपके होश उड़ा देगी दमदार फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस इस मिड साइज इलेक्ट्रिक प्रीमियम एसयूवी को कीमत के मामले में एमजी जेडएस से ऊपर और हुंडई आयोनिक-5 से नीचे यानि 30-40 लाख रुपये के आस-पास रखा जा सकता है.

image 13

BYD Atto-3 EV: फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की खूबियां इसे 50 लाख रुपये से ऊपर वाली गाड़ियों की लिस्ट में खड़ा करती हैं. इसके केबिन फीचर्स की बात करें तो, इसमें मौजूद टचस्क्रीन को एक टच के साथ स्क्रीन पोर्ट्रेट/लैंडस्केप की जा सकती है. इसके अलावा इसमें डोर माउंटेड स्पीकर्स, 360 डिग्री कैमरा, डैशबोर्ड कैमरा, एडीएएस फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल पावर सीट्स, 7 एयरबैग जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

image 14

BYD Atto-3 EV: लुक बिल्ड क्वालिटी

बीवाईडी अट्टो-3 का डिजाइन देखने में काफी आकर्षक है, जोकि एक क्रॉसओवर की फीलिंग देता है. साथ ही इसकी ग्रिल से मैच करते हुए ब्लूडिटेलिंग के साथ हेडलैंप्स भी उपलब्ध हैं. वहीं इसकी घुमावदार छत एक अलग ही लुक देती है. इसकी बिल्ड क्वालिटी पर काफी ध्यान दिया गया है.

image 15

BYD Atto-3 EV: शानदार रेंज

इसकी सबसे खास बात रिजेनरेटिव सिस्टम और मिक्स ड्राइविंग के साथ ये कार 400 किमी तक की रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इस कार को फास्ट डीसी चार्जिंग के साथ 50 मिनट्स में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं 7kW चार्जर घर लिए मिलता है.

image 16

BYD Atto-3 EV: पॉवरफुल बैटरी

इसके अलावा इसमें फ्रंट सीट के साथ अच्छा स्पेस देखने को मिलता है. जबकि स्पेस के चलते पिछली सीट पर दो लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसमें बूट स्पेस भी अच्छा मौजूद है.

इस एसयूवी में ब्लेड बैटरी और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, मोटर और बाकी चीजों को एक यूनिट के रूप में पेश किया गया है, जो इसे बेहतर पैकजिंग के साथ हल्का बनता है. वहीं इसमें दी गयी ब्लेड बैटरी बाकियों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और सेफ होती है. पावर के लिए इसके फ्रंट एक्सेल पर दी गयी इलेक्ट्रिक मोटर इसे 204bhp और 310Nm का पावर आउटपुट देती है. इसके अलावा इसमें 60.48 kW बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है, जो इसे 521 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है.साभार - betul samachar