2023 में Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बनी, इसने मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टॉस जैसी कॉम्पैक्ट SUV को पीछे छोड़

2023 में Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बनी
 | 
1

Photo by google

2023 में Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बनी, इसने मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टॉस जैसी कॉम्पैक्ट SUV को पीछे छोड़

2023 में Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बनी, इसने मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टॉस जैसी कॉम्पैक्ट SUV को पीछे छोड़ हु़ंडई क्रेटा का इंडियन मार्केट में जलवा जारी है। पिछले महीने, यानी फरवरी 2023 में भी क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही और इसने मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी को पीछे छोड़ दिया है। क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.84 लाख रुपये से शुरू होती है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सालाना बढ़ोतरी 44.66 पर्सेंट हुई है। हालांकि, मंथली सेल में कमी हुई है। आप भी अगर इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको बीते फरवरी की टॉप सेलिंग गाड़ियों के बारे में बताते हैं।

कितने लोगों ने पिछले महीने हुंडई क्रेटा खरीदी? How many people bought Hyundai Creta last month?

2023 में Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बनी, इसने मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टॉस जैसी कॉम्पैक्ट SUV को पीछे छोड़ बीते महीने, यानी फरवरी 2023 में 10,421 लोगों ने क्रेटा एसयूवी खरीदी। क्रेटा की बिक्री में 8 पर्सेंट से ज्यादा की सालाना बिक्री हुई है। हालांकि, जनवरी 2023 के मुकाबले फरवरी 2023 में क्रेटा की बिक्री घटी है।

मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टॉस की कैसी बिक्री रही? How were the sales of Maruti Grand Vitara and Kia Seltos?

Creta

2023 में Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बनी, इसने मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टॉस जैसी कॉम्पैक्ट SUV को पीछे छोड़ बीते फरवरी 2023 में दूसरी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही, जिसकी 9183 यूनिट बिकी है। तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सेल्टॉस रही, जिसकी 8012 यूनिट पिछले महीने बिकी है। सेल्टॉस की बिक्री में करीब 22 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी हुई है।

टोयोटा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और एमजी की पॉपुलर एसयूवी Popular SUVs from Toyota, Skoda, Volkswagen and MG

2023 में Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बनी, इसने मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टॉस जैसी कॉम्पैक्ट SUV को पीछे छोड़ टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी पिछले महीने 3307 यूनिट बिकी है। इसके बाद स्कोडा कुशाक की 1783 यूनिट और फॉक्सवैगन टाइगुन की 1657 यूनिट बिकी है। एमजी ऐस्टर की बीते फरवरी 1020 यूनिट बिकी है।साभार - betul samachar