हल्दी की खेती करने से होगी तगड़ी कमाई, एक एकड़ में उत्पादन कर कमा सकते लाखो रुपये, जानिए खेती करने का सही तरीका

हल्दी की खेती करने से होगी तगड़ी कमाई
 | 
2

Photo by google

हल्दी की खेती करने से होगी तगड़ी कमाई, एक एकड़ में उत्पादन कर कमा सकते लाखो रुपये, जानिए खेती करने का सही तरीका

Turmeric Cultivation : हल्दी की खेती करने से होगी तगड़ी कमाई, एक एकड़ में उत्पादन कर कमा सकते लाखो रुपये, जानिए खेती करने का सही तरीका। दुनिया भर में हल्दी की जितनी खपत होती है, भारत अकेले उसका 80 फ़ीसदी उत्पादन करता है। भारत दुनिया में हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। बहुत से लोग खेती के जर‍िये मोटी कमाई कर रहे हैं। अगर आप भी खेती से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप हल्दी की खेती से मोटी कमाई कर सकते है। आइये जानते है हल्दी की खेती करने का आसान तरीका।

हल्दी की खेती के कमा सकते अधिक से अधिक मुनाफा

maxresdefault 2023 03 15T165106.551

आपकी जानकारी के लिए बताते है देश के कई इलाके में किसान हल्दी की खेती (Turmeric Cultivation) की ओर अग्रसर हो रहे है। हल्दी की खेती को लेकर तरह-तरह के प्रयोग व तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी किसान हैं और खेती में कम खर्च कर अधिक आमदनी कमाना चाहते हैं तो आप हल्दी की खेती कर सकते हैं। अगर आप सही तकनीक और बीज की मदद से हल्दी की खेती करते हैं तो एक एकड़ में 65-100 क्विंटल तक हल्दी उगा सकते है। आइये आपको बताते है कैसे आप हल्दी की खेती आप किस मिटटी और जलवायु में इसका अधिक उत्पादन करके कमाई कर सकते है।

हल्दी की खेती के लिए जानिए कैसी होनी चाहिए जलवायु

अगर आप भी हल्दी की खेती करना चाहते है तो आप हल्दी की खेती (Turmeric Cultivation) के ल‍िए न ज्यादा ठंड हो और न ज्यादा गर्मी की जलवायु होना चाहिए। इसके लिए बरसात का मौसम अच्छा साबित हो सकता है। हल्दी की खेती को 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में किया जाता है। हल्दी की खेती मानसून से पहले मई-जून में की जा सकती है। हल्दी की खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है। लेकिन इसके लिए दोमट, जलोढ़, लैटेराइट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। हल्दी की खेती (Turmeric Cultivation) के लिए पानी अधिक आवश्यकता होती है। हल्दी की खेती के लिए मिट्टी का Ph लेवल 5 से 7.5 होना चाहिए। आइये आपको बताते है आप किस किस्मो की खेती करके अधिक से अधिक उत्पादन कर तगड़ी कमाई कर सकते है।

हल्दी की खेती के लिए खास किस्मो का चुनाव करना चाहिए

अगर आप भी हल्दी की खेती (Turmeric Cultivation) करना चाहते है तो आप कुछ खास किस्मो का चुनाव करके इसकी खेती से कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन करके कमाई कर सकते है। अगर आप हल्दी की उन्नत किस्मों की खेती करते हैं। हल्दी की उन्नत किस्म सोनिया, गौतम, रश्मि, सुरोमा, रोमा, कृष्णा, गुन्टूर, मेघा, सुकर्ण, कस्तूरी, सुवर्णा, सुरोमा और सुगना, पन्त पीतम्भ जैसी उन्नत किस्मो को चयनित करके हल्दी की खेती(Turmeric Cultivation) करके लाखो रुपये की कमाई कर सकते है। आइये जानते है हल्दी की खेती करने का आसान तरीका।

हल्दी की खेती करने का आसान तरीका

maxresdefault 2023 03 15T165138.401

आपकी जानकारी के लिए बताते है हल्दी की फसल मिट्टी के नीचे बैठती है। बाजार में कच्ची हल्दी बेचने पर किसानों को बहुत अच्छी कमाई नहीं होती, इसलिए इसकी खुदाई के बाद इसे प्रोसेस कर सुखाने के बाद भंडारण कर अच्छी कमाई की जा सकती है। हल्दी की फसल (Turmeric Cultivation) 7 से 10 महीने में तैयार होती है। किसान जनवरी से मार्च के बीच हल्दी की खुदाई करते हैं। हल्दी को समतल खेत और मेड दोनों में बोया जाता है। इसमें सभी कतारों के बीच की दूरी 30 cm का अंतर रखना चाहिए। खेत को तैयार करने के लिए उसे 3-4 बार पलट कर कल्टीवेटर से जोतना चाहिए। इसकी फसल में हल्की जरूरी होती है। गर्मी के मौसम में 7 दिन में और सर्दी के मौसम में 15 दिन में सिंचाई करना चाहिए।साभार - betul samachar