इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया दीवाना,110 KM की रेंज और धाकड़ फीचर्स के साथ इसकी कीमत

110 KM की रेंज और धाकड़ फीचर्स के साथ 

 | 
google photos

इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया दीवाना, 110 KM की रेंज और धाकड़ फीचर्स के साथ इसकी कीमत

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric scooter लांच हुए है। हालही में एक बेहतरीन electric scooter भारतीय मार्केट में लॉन्च हो रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में काफी धूम मचा रहा है। Kabira Mobility ने हालही में अपना धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर Intercity Aeolus को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने करीब 110 किमी तक की रेंज देखने को मिलती है।

 Intercity Aeolus इलेक्ट्रिक स्कूटर की दमदार बैटरी (Powerful battery of Intercity Aeolus electric scooter)

Intercity Aeolus इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्षमता 60V, 35Ah की है. इसके साथ 250W बीएलडीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी के दावा अनुसार इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 से 6 घंटे का समय लगता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के ऊपर 3 साल एयर मोटर के उपर1 साल की वारंटी दी गई है।

Intercity Aeolus इलेक्ट्रिक स्कूटर का जबरदस्त माइलेज और कीमत (Amazing mileage and price of Intercity Aeolus electric scooter)

 

कबीरा मोबिलिटी का Intercity Aeolus electric scooter काफी शानदार रेंज के साथ देखने को मिलता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार इसे फुल चार्ज करने पर 110KM तक चलाया जा सकता है। इस रेंज के साथ ही इस स्कूटर में 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है। Intercity Aeolus इलेक्ट्रिक स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 71,490 रुपए रखी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑनरोड आते-आते यही कीमत करीब 84,615 रुपए तक हो सकती है।

 Intercity Aeolus स्कूटर के शानदार फीचर्स (Amazing Features of Intercity Aeolus Scooter)

कबीरा मोबिलिटी कंपनी ने इस स्कूटर में चार्जिंग प्वाइंट, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिमोट स्टार्ट, राइड स्टेटिक्स, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जियो फेंसिंग, लाइव ट्रेकिंग, एंटी थेफ्ट एंड एसओएस, ट्रिप हिस्ट्री, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।साभार - betul samachar