सबकी पसंदीदा फैमिली कार Mahindra की Scorpio नए किलर लुक में ग्राहकों का जीत रही दिल ताबड़तोड़ बिक्री के साथ Tata-Maruti ने भी मानी हार

सबकी पसंदीदा फैमिली कार Mahindra की Scorpio नए किलर लुक में ग्राहकों का जीत रही दिल ताबड़तोड़ बिक्री के साथ Tata-Maruti ने भी मानी हार
 | 
1

Photo by google

सबकी पसंदीदा फैमिली कार Mahindra की Scorpio नए किलर लुक में ग्राहकों का जीत रही दिल ताबड़तोड़ बिक्री के साथ Tata-Maruti ने भी मानी हार

सबकी पसंदीदा फैमिली कार Mahindra की Scorpio नए किलर लुक में ग्राहकों का जीत रही दिल ताबड़तोड़ बिक्री के साथ Tata-Maruti ने भी मानी हार। महिंद्रा स्कार्पियो देश की सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में से एक है। महिंद्रा के लिए यह टॉप सेलिंग कारों में से एक है। और स्कॉर्पियो की फैन फॉलोइंग अलग है। बता दे कि, बीते साल महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-एन लॉन्च की थी और इसके तुरंत बाद पुरानी स्कॉर्पियो को अपडेट करके स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में लॉन्च किया था। अभी स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक, दोनों बिक रही हैं और इन्हें ग्राहकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। ऐसे में टॉप 10 लिस्ट में महिंद्रा (Mahindra) की भले ही एक भी कार ना हो, लेकिन कंपनी की एक एसयूवी ने ग्रोथ के मामले में बाकी सभी गाड़ियों को पछाड़ दिया।

जमकर बिकी Mahindra की Scorpio

हम जिस कहां की बात कर रहे हैं वह महिंद्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio) है। बता दें कि कंपनी स्कॉर्पियो को दो मॉडल्स- Scorpio N और Scorpio Classic में बेचती है। अगर बात करे इसके ओवरऑल कार बिक्री की तो लिस्ट में ये कार 19वें पायदान पर रही। जिसमे सबसे ज्यादा ग्रोथ महिंद्रा स्कार्पियो ने ही की है। बीते महीने महिंद्रा स्कार्पियो की 6,950 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल फरवरी 2022 में इसकी सिर्फ 2,610 यूनिट्स ही बिक पाई थीं। इस तरह महिंद्रा स्कार्पियो ने 166 तीसरी की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है। अब हालहि में महिंद्रा ने फरवरी 2023 में 30 हजार से ज्यादा एसयूवी बेचीं। यूवी सेगमेंट में 9.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आइये देखते है इसके स्पेसिफिकेशन……

Mahindra Scorpio के स्पेसिफिकेशन

सबकी पसंदीदा फैमिली कार Mahindra की Scorpio नए किलर लुक में ग्राहकों का जीत रही दिल ताबड़तोड़ बिक्री के साथ Tata-Maruti ने भी मानी हार। पॉपुलर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा के लिए उसकी स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। कई साल होने के बाद भी ग्राहकों में इसकी तगड़ी डिमांड है। बता दें कि कंपनी स्कॉर्पियो को दो मॉडल्स- Scorpio N और Scorpio Classic में बेचती है। स्कॉर्पियो क्लासिक के बेस वेरिएंट की कीमत 12.64 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 16.14 लाख रुपये है। वही अगर स्कॉर्पियो एन की बात करे तो ये कुल पांच वैरिएंट में उपलब्ध है। ये वैरिएंट है- Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L इसमें 2198 सीसी का 4 सिलेंडर डीजल इंजन है। इसमें 57 लीटर का डीजल टैंक है। इसकी माइलेज 16 किमी प्रति लीटर है।Betul samachar