टाटा, मारुती के छक्के छुड़ाने HONDA एक बार फिर नए अवतार में उतार रही हैचबैक ब्रायो, फीचर्स देख आप भी हो जाओगे हैरान

मारुती के छक्के छुड़ाने HONDA एक बार फिर नए अवतार में उतार रही हैचबैक ब्रायो
 | 
`

Photo by google

टाटा, मारुती के छक्के छुड़ाने HONDA एक बार फिर नए अवतार में उतार रही हैचबैक ब्रायो, फीचर्स देख आप भी हो जाओगे हैरान

HONDA SUV Elevate टाटा, मारुती के छक्के छुड़ाने HONDA एक बार फिर नए अवतार में उतार रही हैचबैक ब्रायो, फीचर्स देख आप भी हो जाओगे हैरान लंबे समय से होंडा की गाड़ियों के बस बंद होने की खबरें हम सुनते आए हैं. हालांकि हाल ही में अपनी मिड साइज एसयूवी एलीवेट (Elevate) को लेकर कंपनी एक बार फिर चर्चा में आई थी. लेकिन हैचबैक सेगमेंट में कंपनी की अब एक भी कार नहीं होने से एक बड़ा वैक्यूम क्रिएट हो रहा था. लेकिन अब होंडा बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी की किसी समय में सबसे पॉपुलर हैचबैक रही ब्रायो की नई जनरेशन जल्द ही इंडिया में भी लॉन्च की जा सकती है  होंडा की भारतीय ईकाई की ओर से जल्द ही एक नई एसयूवी को भारतीय बाजार में लाया जाएगा।

image 248

शानदार फीचर्स

कार में फीचर्स की जहां तक बात है तो कंपनी ने Brio RS में LED हेडलाइट्स, LED फॉग लाइट्स, रिक्वेस्ट सेंसर, LED इंडिकेटर्स के साथ आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ORVMs), कार में एलईडी फॉग लाइट्स, एलईडी इंडिकेटर्स के साथ ओरवीएम, पुश बटन स्टार्ट, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम,15 इंच के अलॉय व्हील, हाइट एडजस्टेबल सीट्स, रियर आर्म रेस्ट,क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.

image 246

पावरफुल इंजन

ब्रायो की नई जनरेशन के दोनों वेरिएंट में कंपनी ने 1.3 Liter का फोर सिलेंड पेट्रोल इंजन दिया गया है. हालांकि इसमें हाईब्रिड का ऑप्‍शन होगा या नहीं इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया गया है. ये दोनों ही Varient मैनुअल और CCTV यानि ऑटो ट्रांसमिशन में आपको मिलेंगे. कार को तीन कलर Option के साथ ऑफर किया गया है. इसमें लाइम मैटेलिक, क्रिस्टल ब्लैक और ग्रे मैटेलिक दिया गया है. इसी के साथ एक्सक्लूसिव कलर रेंज में टैफेटो वाइट और रैली रेड दिए गए हैं. वहीं बॉयो आरएस के लिए फीनिक्स ऑरेंज पलट जो कि dual टोन में है

image 245

कीमत की बात करे तो

कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत इंडोनेशियाई रुपिया (IDR) 191,900,000 (लगभग ₹10.6 लाख) है। लेकिन इंडिया में इसके लॉन्च और कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. माना जा रहा है कि इंडिया में इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है|साभार - betul samachar