Honda की नई बाइक ने किया Splendor के नाक में दम, लल्लनटॉप लुक और दमदार इंजन के साथ फीचर्स और कीमत कर देगी हैरान

Honda की नई बाइक ने किया Splendor के नाक में दम
 | 
1

Photo by google

Honda की नई बाइक ने किया Splendor के नाक में दम, लल्लनटॉप लुक और दमदार इंजन के साथ फीचर्स और कीमत कर देगी हैरान

Honda की नई बाइक ने किया Splendor के नाक में दम, लल्लनटॉप लुक और दमदार इंजन के साथ फीचर्स और कीमत कर देगी हैरान। कम्यूटर बाइक सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) बाइक नंबर वन बनी हुई है. लेकिन होंडा ने बड़ा दांव खेलते हुए 100cc की नई बाइक होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) लॉन्च कर दी है. अब कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है. होंडा ने इस बाइक के लिए 10 साल की वारंटी प्रदान की है.

आमतौर पर, कंपनी अपनी बाइक्स पर 7 साल की वारंटी देती है, लेकिन यहां पर 3 साल की warranty extend कराने का विकल्प भी मौजूद है. इस प्रकार, यह मोटरसाइकिल 10 साल की warranty के साथ उपलब्ध हो जाएगी. इतना ही नहीं, कीमत के मामले में भी कंपनी ने खेल किया है. आइये जानते है स्पेसिफिकेशन और कहा कितने में मिल रही ये बाइक।

Honda Shine 100 के स्पेसिफिकेशन

Honda की नई बाइक ने किया Splendor के नाक में दम, लल्लनटॉप लुक और दमदार इंजन के साथ फीचर्स और कीमत कर देगी हैरान। होंडा की नई शाइन 100 बाइक 97.2 सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 8 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है. इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. बाइक का टर्निंग रेडियस 1.9 मीटर है. इसमें 786 मिलीमीटर की सीट की ऊंचाई मिलती है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 168 मिलीमीटर है और Wheelbase 1245mm है. होंडा की इस बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर के साथ होगा. 

Honda Shine 100 की डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन के मामले में, यह बाइक होंडा शाइन 125सीसी की तरह दिखती है. इसमें हैलोजन लाइटिंग सिस्टम, स्लीक फ्रंट काउल, एल्युमिनियम ग्रेब रेल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, अलग-अलग डिजाइन वाला मफलर, और Tail Lamp शामिल हैं. यह बाइक डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है. इसमें साइड स्टैंड लगा होगा, तो इंजन स्टार्ट नहीं होगा ताकि सुरक्षा बनी रहे. होंडा इस नई 100 सीसी शाइन के साथ ग्रामीण बाजारों पर फोकस कर रही है. इसके आलावा Honda की नई बाइक Shine 100 में अनेक महत्वपूर्ण फीचर्स हैं.

Honda Shine 100 जानिए कहा कितनी कीमत

कीमत के मामले में भी कंपनी ने नया खेल किया है. होंडा ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में इसकी कीमत 62,900 रुपये निर्धारित की है. जबकि महाराष्ट्र में इसकी कीमत 64,900 रुपये है.  यानी यूपी और राजस्थान जैसे राज्यों में यह 2,000 रुपये सस्ती मिल रही है. इसके आलावा इसमें 5 रंग विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे कि ग्रीन स्ट्रिप्स के साथ ब्लैक, रेड स्ट्रिप्स के साथ ब्लैक, Black with Gold Stripes, ब्लू स्ट्रिप्स के साथ ब्लैक और ग्रे स्ट्रिप्स के साथ ब्लैक कलर.साभार - betul samachar