धमाका करने आ गई Hyundai की नई i20 Facelift, कतई जहर लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ Maruti और Tata देगी टक्कर

धमाका करने आ गई Hyundai की नई i20 Facelift
 | 
1

Photo by google

धमाका करने आ गई Hyundai की नई i20 Facelift, कतई जहर लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ Maruti और Tata देगी टक्कर

धमाका करने आ गई Hyundai की नई i20 Facelift, कतई जहर लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ Maruti और Tata देगी टक्कर। दक्षिण कोरियाई कार कंपनी हुंडई की सबसे पॉपुलर कारों में से एक आई20 के फेसलिफ्ट मॉडल (2023 Hyundai i20 Facelift) से पर्दा उठ गया है और यह पहले ग्लोबल मार्केट (Global Market) में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और फिर आने वाले महीनों में इसे भारतीय बाजार में भी पेश कर दिया जाएगा।

2023 हुंडई आई20 फेसलिफ्ट (2023 Hyundai i20 Facelift) के लुक और फीचर्स में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, जिससे यह ज्यादा Sporty होने के साथ ही बेहतरीन खूबियों वाली कार होगी। आइये आगे जानते है वैश्विक बाजार में आई 2023 Hyundai i20 Facelift के बारे में….

2023 हुंडई आई20 फेसलिफ्ट का लुक और डिजाइन

ग्लोबल मार्केट में आई 2023 Hyundai i20 Facelift के बारे में बताएं तो फेसलिफ्ट आई20 के फ्रंट लुक में वरना की झलक दिखती है। इसमें Hyundai की बैजिंग अब बोनट के ठीक नीचे दिखती है। फेसलिफ्ट आई20 में कास्केडिंग ग्रिल और रीडिजाइन्ड बंपर के साथ ही LED हेडलैंप और DRL दिखते हैं। इस प्रीमियम हैचबैक का फ्रंट-एंड काफी Sporty दिखता है। इसमें नए अलॉय व्हील और टिंकर्ड रियर बंपर देखने को मिलते हैं।

धमाका करने आ गई Hyundai की नई i20 Facelift, कतई जहर लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ Maruti और Tata देगी टक्कर

image 403

2023 हुंडई आई20 फेसलिफ्ट का दमदार इंजन

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट के दमदार इंजन की बात करे तो, 2023 Hyundai i20 Facelift में दो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेंगे, जो कि 120 PS तक की मैक्सिमम पावर पैदा कर सकते हैं। इसमें 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन विकल्प देखने को मिलेंगे।

image 405

2023 हुंडई आई20 फेसलिफ्ट के फीचर्स

नई 2023 हुंडई आई20 फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करे तो, इस प्रीमियम हैचबैक में शानदार इंटीरियर और डैशबोर्ड के साथ ही 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बोस साउंड सिस्टम,साउंड मूड लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलते है।

धमाका करने आ गई Hyundai की नई i20 Facelift, कतई जहर लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ Maruti और Tata देगी टक्कर

image 404

2023 हुंडई आई20 फेसलिफ्ट के कलर और मुकाबला

ग्लोबल मार्केट में 2023 Hyundai i20 Facelift को कंपनी ने ल्यूसिड लाइम मेटैलिक और मेटा ब्लू पर्ल, लुमेन ग्रे पर्ल, जैसे 3 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। आई20 फेसलिफ्ट का इंडियन मार्केट में इस साल अपने सेगमेंट में टॉप सेलिंग Maruti Baleno, Toyota Glanza और Tata Altroz जैसी हैचबैक कारो के साथ मुकाबला होगा।साभार - betul samachar