KIA सोनेट ने लॉन्च किया अपना TOP एडिशन, फीचर्स इतने लाजवाब की आप भी खरीद लेंगे ये CAR, जाने इसकी कीमत

KIA सोनेट ने लॉन्च किया अपना TOP एडिशन
 | 
1

Photo by google

KIA सोनेट ने लॉन्च किया अपना TOP एडिशन, फीचर्स इतने लाजवाब की आप भी खरीद लेंगे ये CAR, जाने इसकी कीमत

KIA Moters india: Kia सोनेट ने लांच किया अपना TOP एडिशन, फीचर्स इतने लाजवाब kia Moters india ने भारत में सब फोर मीटर SUV सोनेट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। सोनेट का ऑरोस (Aurochs) एडिशन इसके HTX Variants पर बेस्ड है। इस स्पेशल एडिशन की price 11.85 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 13.45 लाख रुपए तक जाती है। ये कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम हैं। ऑरोस एडिशन HTX Variants से 40,000 रुपए महंगा है।

Kia Sonet Aurochs Edition: दमदार इंजन

South Coriyan Car मैन्युफैक्चरर कंपनी ने SONET के ऑरोस एडिशन को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-Liter टर्बो Desal Ingen के साथ पेश किया गया है। Petrol Ingen 120hp की Power और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये Ingen 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। वहीं इसका Desal Ingen 116hp की Power और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। Desal Ingen को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर Atomatic गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

image 319

Kia Sonet Aurochs Edition: की शानदार डिजाइन
जाने इस कार की लाजवाब डिजाइन Aurochs Edition में कई कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। कार के फ्रंट में Kia की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी गई है इसके दोनों ओर हार्टबीट LED DRLS मिलती हैं। कार में फ्रंट टेंजेरीन एक्सेंट के साथ Aurochs फ्रंट, रियर और साइड स्किड प्लेट दी गई है। इसके अलावा कार में 16-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील, क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप दिए गए हैं। कार इलेक्ट्रिक सनरूफ से भी लैस है, जिसे वॉइस कमांड से ऑपरेट किया जा सकता है। कार 4 कलर ऑप्शन ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल में अवेलेबल है। सोनेट ऑरोच्स Adition के अंदर बेज और ब्लैक टू टोन में Silver स्टिचिंग के साथ सेमी लेदरेट sets भी है जो कार को और बेहतर बनती है.

image 317

Kia Sonet Aurochs Edition: के लाजवाब फीचर्स


Kia Sonet Aurochs के फीचर्स की बात करे तो एडिशन में 8-inc का tuchscreen इंफोटेनमेंट System मिलता है, जो Android Auto और APPLE Car Play support करता है। ADIO output के लिए Car में दो ट्वीटर के साथ 4 Spiker System दिया है। इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, क्रूज कंट्रोल और Automatic Climate Control जैसे लाजवाब Features भी दिए गए है

image 316

Kia Sonet Aurochs Edition के सेफ्टी फीचर्स की बात करते है


Kia Sonet Aurochs Edition सेफ्टी की Features बात करे तो सेफ्टी के लिए Sonet Aurochs एडिशन में ELECTRONIC ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, Emergency STOP सिग्नल, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट Control (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनजमेंट (VSM) के साथ एंटीलॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस) और चार Airbag दिए गए हैं।

image 321

Kia Sonet Aurochs Edition के वैरिएंट्स की कीमतें

वैरिएंट्स कीमत

1.0L TURBO PETROL- IMT ₹11.85 लाख

1.0L TURBO PETROL – DCT ₹12.39 लाख

1.5L Desal – IMT ₹12.39 लाख

1.5L Desal – IMT ₹12.65 लाख

1.5L Desal – AT ₹13.45 लाख |साभार - betul samachar