Maruti, Hyundai सबकी बाप निकली Tata की 7.80 लाख की SUV,जमकर हो रही बिक्री

Maruti, Hyundai सबकी बाप निकली Tata की 7.80 लाख की SUV
 | 
1

Photo by google

Maruti, Hyundai सबकी बाप निकली Tata की 7.80 लाख की SUV , जमकर हो रही बिक्री

Maruti, Hyundai सबकी बाप निकली Tata की 7.80 लाख की SUV , जमकर हो रही बिक्री। देश के बाजार में SUV सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस सेगमेंट में भी खासकर सब-4 मीटर SUV और कॉम्पैक्ट SUV की ज़्यादा सेलिंग होती है। बीते महीने अप्रैल में सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV, सब-4 मीटर SUV सेगमेंट से ही एक दमदार SUV रही है। हालाकि हर महीने ज़्यादातर इसी सेगमेंट की कोई न कोई कार टॉप सेलिंग SUV बनती है। अप्रैल महीने में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) टॉप सेलिंग SUV रही। जिसकी कीमत- 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है जो 14.35 लाख रुपये तक जाती है। 

देश की टॉप सेलिंग SUV बनी टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

Maruti, Hyundai सबकी बाप निकली Tata की 7.80 लाख की SUV , जमकर हो रही बिक्री। देश की टॉप सेलिंग SUV टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की बात करे तो अप्रैल 2023 में कंपनी ने Nexon की 15,002 यूनिट की बिक्री की जबकि बीते साल की समान अवधि (अप्रैल 2022) में Nexon की 13,471 यूनिट ही बिकी थीं.

image 343

वहीं, मार्च 2023 की बात करें तो Tata Nexon की 14,769 यूनिट बिक थी. यानी, महीना दर महीने आधार पर देखें या सालाना आधार पर देखें, दोनों ही स्थिति में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की सेलिंग में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई.

दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की बात करे तो,बीते मार्च (2023) महीने में मारुति ब्रेज़ा सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV अप्रैल महीने में दो पायदान लुढ़ककर तीसरे नंबर पर आ गई है,और यह तीसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी रही.

image 345

इन दोनों के बीच में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने अपनी जगह हासिल कर ली और दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई. अप्रैल 2023 में हुंडई क्रेटा की 14,186 यूनिट की बिक्री हुई हैं.वही,अप्रैल 2022 में इस SUV की 12,651 यूनिट बिकी थीं और कंपनी ने मार्च 2023 में 14,026 यूनिट की बिकी की थीं.

तीसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV रही मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza)

Maruti, Hyundai सबकी बाप निकली Tata की 7.80 लाख की SUV , जमकर हो रही बिक्री। मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza) तीसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV रही जिसकी अप्रैल 2023 में 11,836 यूनिट्स की बिक्री हुई है. महीना दर महीने आधार पर इस SUV की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है.

Untitled 26

मार्च (2023) महीने में मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza) की 16,227 यूनिट्स की बिक्री हुई है. हालांकि, सालाना आधार पर बिक्री में बहुत मामूली सी बढ़त देखने को मिली है, अप्रैल 2022 में इस SUV की 11,764 यूनिट बिकी थीं. कंपनी के इस SUV की शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये है वही इसके टॉप वेरियंट की कीमत 13.88 लाख रुपये तक जाती है।साभार - betul samachar