Maruti EECO 2023: त्योहारी सीजन में दस्तक देगी मारुती सुजुकी की नयी EECO, लीक हुए लुक और फीचर्स ने जीता फैंस का दिल

Maruti EECO 2023: त्योहारी सीजन में दस्तक देगी मारुती सुजुकी की नयी EECO
 | 
1

Photo by google

Maruti EECO 2023: त्योहारी सीजन में दस्तक देगी मारुती सुजुकी की नयी EECO, लीक हुए लुक और फीचर्स ने जीता फैंस का दिल

Maruti EECO 2023: त्योहारी सीजन में दस्तक देगी मारुती सुजुकी की नयी EECO, लीक हुए लुक और फीचर्स ने जीता फैंस का दिल, Maruti ने कुछ समय पहले ही इस बात का खुलासा किया था कि कंपनी अपनी लोकप्रिय Eeco पैसेंजर व्हीकल (PV) के नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है। खास बात है कि यह अपडेशन 11 सालों बाद की जा रही है। वहीं, इस कर को सितंबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है। फिलहाल इसके बाहरी डिजाइन और केबिन फीचर्स लीक हुए हैं, जिससे इस अपकमिंग पैसेंजर कार कार के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति अपनी ईको कार में क्रिएचर कम्फर्ट की एक नई रेंज जोड़ने वाली है, जो ईको को एक प्रीमियम कार के रूप में पहचान दिलाने में मदद करेगी। इसके अलावा, इसके कोर सिल्हूट को पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है और इसके ज्यादातर किनारों का एक गोल रूप दिया गया है। दूसरी तरफ, साइड और रियर प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया। मारुति सुजुकी ईको वैन में पहले की तरह ही नॉन-कार्गो वेरिएंट 5- और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश किए जा सकते हैं।

नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी गदर

maxresdefault 2023 02 27T143723.310

नई मारुति सुजुकी ईको को पहले की तरह ही पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में यह 1.2 लीटर वाले नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 73 PS की पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेस्ट करने में सक्षम है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। दूसरी तरफ, यह मॉडल एक CNG किट के साथ भी आती है। यह किट 63PS की पावर और 85 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

इन रंग के विकल्पों के साथ होगी मार्केट में उपलब्ध

2023 Eeco में बाहरी अपडेट की तुलना में, अंदर की तरफ ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा नई ईको में मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक स्पेस होगा। वहीं, ओवरऑल बेहतर फिनिश के साथ-साथ वैन में एयरोडायनामिक्स को बेहतर किया जाएगा । वर्तमान ईको मॉडल सॉलिड व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे और सेरुलियन ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

20.88 के दमदार माइलेज के साथ कीमत भी कम

कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल मोड पर 16.11 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट में 20.88 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। 2023 Maruti Eeco की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा कीमत पर आएगी। भारत में ईको के मौउद मॉडल की कीमत 4.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला Maruti Omni, Datsun GO Plus और Tata Tiago से होगा।Betul samachar