5.54 लाख कीमत और 34Km माइलेज के साथ मारुती की इस कार ने रचा इतिहास,बॉक्सी डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ देखे डिटेल में

5.54 लाख कीमत और 34Km माइलेज के साथ मारुती की इस कार ने रचा इतिहास
 | 
5

Photo by google

5.54 लाख कीमत और 34Km माइलेज के साथ मारुती की इस कार ने रचा इतिहास,बॉक्सी डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ देखे डिटेल में

5.54 लाख कीमत और 34Km माइलेज के साथ मारुती की इस कार ने रचा इतिहास , बॉक्सी डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ देखे डिटेल में। भारतीय बाजार में ख़ासकर कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट की कारों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि अभी भी सेल्स चार्ट पर हैबचैक कारों का ही कब्ज़ा भी है.

बता दे बीते अप्रैल महीने में एक बार फिर से हैचबैक कारों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें मारुति सुजुकी की कारें सब से आगे हैं. ख़ास बॉक्सी डिज़ाइन के चलते मशहूर मारुति सुजुकी की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली मारुती वैगनआर (Maruti WagonR) ने एक बार फिर से सबको पीछे छोड़ दिया है। बीते अप्रैल महीने में कंपनी ने इस कार के कुल 20,879 यूनिट्स की बिक्री की है। अब आइये जानते है इस कार की डिटेल…

Maruti Wagon R के नए दमदार फीचर्स

5.54 लाख कीमत और 34Km माइलेज के साथ मारुती की इस कार ने रचा इतिहास , बॉक्सी डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ देखे डिटेल में। मारुति सुजुकी वैगनआर में कंपनी ने 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए वैगनआर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में) जैसे फीचर मिलते हैं।

Maruti Wagon R का इंजन और माइलेज

मारुति सुजुकी वैगनआर में कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया है, एक वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है जबकि दूसरे वेरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. ये कार CNG वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसका पेट्रोल वेरिएंट 23.56 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 34.05 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.

Maruti Wagon R की प्राइस और वेरियंट

5.54 लाख कीमत और 34Km माइलेज के साथ मारुती की इस कार ने रचा इतिहास , बॉक्सी डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ देखे डिटेल में। मारुति वैगनआर कार की प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.42 लाख रुपये के बीच है। मारुति सुजुकी वैगनआर LXI, LXI CNG, VXI, VXI CNG, VXI AGS, ZXI, ZXI AGS, ZXI Plus, ZXI+ AGS, ZXI Plus Dual Tone, ZXI Plus Dual Tone AGS variant में उपलब्ध है। बाजार में इस कार का मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से है।साभार - betul samachar