Oppo A98 5G मई में होने जा रही है लांच लांच होने से पहले ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन हुए लीक जानिए क्या है खासियत!

Oppo A98 5G मई में होने जा रही है लांच लांच होने से पहले ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन हुए लीक जानिए क्या है खासियत!
 | 
1

Photo by google

Oppo A98 5G यह स्मार्टफोन मई में लॉन्च होने जा रहा है क्योंकि स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले उनकी ज्यादातर जानकारियां सामने नहीं आ पाती हैं लेकिन इस स्मार्टफोन की जानकारी हम आपके सामने लेकर आ रहे हैं अगर आप जानना चाहते हैं तो इसे अंत तक पढ़ें।

Oppo जल्द ही A सीरीज में नया स्मार्टफोन Oppo A98 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इस फोन को एशियन रीजन में पहले लॉन्च करेगी। साथ ही Oppo A98 5G फोन को हाल ही में बेंचमार्क साइट Geekbench पर स्पॉट किया है। आइए जानते हैं बेंचमार्क साइट पर मॉडल नंबर CPH2529 फोन की लीक हुए स्पेसिफिकेशन के बारे में….

Oppo A98 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन 

ओप्पो के इस फोन में 6.7 इंच की LTPS LCD डिस्प्ले दी है। जिसमें 2400×1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन, 120HZ का रिफ्रेश रेट, 20:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो और 391ppi पिक्सल की डेनसिटी दी जा सकती है।

Oppo A98 5G फोन में Snapdragon 695 SoC चिपसेट दिया जा सकता है। जो 8GB LPDDR4X रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। ये फोन एंड्रॉयड 13 OS बेस्ड ColorOS 13 पर रन करेगा।

Oppo A98 5G के संभावित फीचर्स

ओप्पो के इस फोन में 64MP का मैन कैमरा, 2MP का डेप्थ लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया जाएगा। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Oppo A98 5G में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।publicreporter