मार्केट में बवाल मचा रहा Realme narjo N55 जबरदस्त फीचर्स और खूबसूरत लुक से आपको भी दीवाना बना देगा

मार्केट में बवाल मचा रहा Realme narjo N55 जबरदस्त फीचर्स और खूबसूरत लुक से आपको भी दीवाना बना देगा
 | 
2

Photo by google

मार्केट में बवाल मचा रहा Realme narjo N55 जबरदस्त फीचर्स और खूबसूरत लुक से आपको भी दीवाना बना देगा

Realme narjo N55: कंपनी के फोन की अच्छी पकड़ है. कंपनी किफायत दाम में एक से बढ़ एक फीचर्स प्रदान करती है. बात करें कुछ बेस्ट डील की तो ग्राहक रियलमी के फोन पर ऑफर दिया जा रहा है. Realme.com से मिली जानकारी के मुताबिक लेटेस्ट फोन Realme narjo N55 को बेहतरीन ऑफर में घर लाया जा सकता है.

image 61

Realme narjo N55: Best Offer

कंपनी के official वेबसाइट के मुताबिक Realme narjo N55 को 10,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. ये कीमत 4GB+64 GB Storage के लिए है. इस पर ग्राहकों को 50 रुपये का कूपन दिया जाएगा. साथ ही मोबीक्विक के ज़रिए 500 रुपये तक की छूट भी मिलेगी.

image 62

Realme narjo N55: warenty Offer

इसके अलावा ग्राहकों को इसके साथ एक्सीडेंटल warenty सिर्फ 1,149 रुपये में, एक्सटेंडेट warenty 899 रुपये में, स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन 799 रुपये में मिल जाएगी. अगर आपको फोन का दाम और ऑफर पसंद आता है तो जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस

image 63

Realme narjo N55: फीचर्स और डिज़ाइन

फीचर्स की बात करें तो रियलमी N55 में 6.72-इंच का फुल HD स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. ये FHD + रेज़ोलूशन के साथ आता है, और इसमें 90 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट और पंच होल डिज़ाइन मिलता है.

image 64

फोन 12GB तक डायनेमिक रैम सपोर्ट भी प्रदान करता है, जिसका सीधा मतलब ये है कि इस फोन पर मल्टीटास्किंग की परेशानी नहीं होगी. यह एक MediaTek Helio G88 चिपसेट से लैस है, जिसमें 6GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है. सॉफ्टवेयर के तौर पर फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 बिल्ट-इन के साथ चलता है.

Realme narjo N55: बेहतर कैमरा क्वालिटी

कैमरे के तौर पर रियलमी N55 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा है, और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.अच्छी बात यह है कि रियलमी कैमरे के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कई सारे कैमरा फीचर प्रदान करता है, जिसमें बोके फ्लेयर पोर्ट्रेट, AI कलर पोर्ट्रेट और स्टारी मोड शामिल है.

image 65

Realme narjo N55: दमदार बैटरी और पावरफुल चार्जर

रियलमी N55 को दो कलर ऑप्शन- प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक में लॉन्च किया गया है. पावर के लिए रियलमी N55 में 33W सपोर्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 50% चार्ज होने में सिर्फ 29 मिनट का समय लेती है और 63 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाती है.साभार - betul samachar