Tata, Mahindra की नींदे उड़ाने जल्द लग्जरी लुक में धमाकेदार लेगी इंट्री लेगी Maruti की नई MPV, प्रीमियम लुक के साथ लहरायेगी परचम

Tata, Mahindra की नींदे उड़ाने जल्द लग्जरी लुक में धमाकेदार लेगी इंट्री लेगी Maruti की नई MPV
 | 
1

Photo by google

Tata, Mahindra की नींदे उड़ाने जल्द लग्जरी लुक में धमाकेदार लेगी इंट्री लेगी Maruti की नई MPV, प्रीमियम लुक के साथ लहरायेगी परचम

Tata, Mahindra की नींदे उड़ाने जल्द लग्जरी लुक में धमाकेदार लेगी इंट्री लेगी Maruti की नई MPV, प्रीमियम लुक के साथ लहरायेगी परचम। देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी नई फ्लैगशिप MPV को अगले कुछ महीनों में लाने की तैयारी कर रही है. यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) एमपीवी पर बेस्ड होगी, जिसका नाम मारुति इंगेज (Maruti Suzuki Engage) हो सकता है। कंपनी इस MPV को Toyota से प्राप्त करेगी और यह Maruti की सबसे महंगा मॉडल होगा. कंपनी ने पुष्टि की है कि यह नई MPV जुलाई 2023 तक आएगी. लेकिन इसकी लॉन्चिंग की तारीख का कोई खुलासा नहीं किया गया है.आइये आगे जानते है इसके संभावित स्पेसिफिकेशन….

नई Maruti Suzuki Engage एमपीवी का डिजाइन कैसा होगा ?

Tata, Mahindra की नींदे उड़ाने जल्द लग्जरी लुक में धमाकेदार लेगी इंट्री लेगी Maruti की नई MPV, प्रीमियम लुक के साथ लहरायेगी परचम। नई Maruti Suzuki Engage एमपीवी के डिजाइन की बात करे तो, कंपनी नई मारुति MPV के लिए टोयोटा के मोनोकॉक चेसिस का इस्तेमाल किया जाएगा और यह टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म (TNGA-C Platform) पर बेस्ड होगी. इसका बाहरी डिजाइन Innova Hycross से कुछ अलग हो सकता है, लेकिन इसका डाइमेंशन Toyota की MPV के समान होगा।

image 330

न्यू Maruti Suzuki Engage एमपीवी का इंजन और माइलेज

नई Maruti Suzuki Engage एमपीवी के इंजन और माइलेज की बात करे तो, नई मारुति MPV में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) के समान, 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर एटकिन्सन साइकिल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इसका मजबूत हाइब्रिड वर्जन ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ 184bhp की पॉवर पैदा करता है. जबकि इसका रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट 172 bhp/205 Nm का आउटपुट उत्पन्न करता है. इसमें हाइब्रिड के साथ 23.24kmpl और Petrol के साथ 16.13 kmpl का माइलेज मिल सकता है.

Tata, Mahindra की नींदे उड़ाने जल्द लग्जरी लुक में धमाकेदार लेगी इंट्री लेगी Maruti की नई MPV, प्रीमियम लुक के साथ लहरायेगी परचम

Untitled 22

मारुति सुजुकी एंगेज के फीचर्स की बात करे तो

मारुति सुजुकी एंगेज के फीचर्स की बात करे तो, मारुति एंगेज में वायरलेस स्मार्टफोन सपोर्ट के साथ 10.1 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीप असिस्ट, प्री कोलिशन सिस्टम और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट ,ADAS तकनीक के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे. वही अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एंबियंट लाइटिंग, ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, डार्क चेस्टनट लेदर सीट अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड टेलगेट मिलेगा.इसके साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और EDB के साथ ABS और 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे.

Tata, Mahindra की नींदे उड़ाने जल्द लग्जरी लुक में धमाकेदार लेगी इंट्री लेगी Maruti की नई MPV, प्रीमियम लुक के साथ लहरायेगी परचम

image 333

Maruti Suzuki Engage MPV की कितनी होगी कीमत और किससे होगा मुकाबला?

Tata, Mahindra की नींदे उड़ाने जल्द लग्जरी लुक में धमाकेदार लेगी इंट्री लेगी Maruti की नई MPV, प्रीमियम लुक के साथ लहरायेगी परचम। एंगेज एमपीवी भारत में मारुति सुजुकी की सबसे महंगी पेशकश होगी. इसका बेस वेरिएंट इनोवा हाइक्रॉस से थोड़ा किफायती हो सकता है, वहीं इसका टॉप हाइब्रिड वेरिएंट थोड़ा महंगा होगा. इसकी एक्स शोरूम कीमतें 18.20 लाख रुपये से 29.50 लाख रुपये के बीच हो सकती हैं. इसके साथ ही इस कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) से हो सकता है, जिसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन सहित ADAS सिस्टम और ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं..साभार - betul samachar