मिडिल क्लास फॅमिली के दिलो पर राज करने आ रही है TATA की नई NANO कार, जाने इसके पावरफुल फीचर्स

मिडिल क्लास फॅमिली के दिलो पर राज करने आ रही है TATA की नई NANO कार
 | 
2

Photo by google

मिडिल क्लास फॅमिली के दिलो पर राज करने आ रही है TATA की नई NANO कार, जाने इसके पावरफुल फीचर्स

 New TATA Nano मिडिल क्लास फॅमिली के दिलो पर राज करने आ रही है TATA की नई NANOनए अवतार में जल्द होंगी पेश मिलेंगे advance feture। टाटा मोटर्स नैनो का Electric वर्जन लाने पर विचार कर रही है. भारत में ही नहीं, दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे टाटा नैनो इलेक्ट्रिक रूप में आएगी तो हर कोई खरीदना चाहेगा।

image 213

भारत के कार बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक कार की कीमत बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से बहुत से लोग इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद पा रहे हैं लकिन टाटा नैनो इलेक्ट्रिक (Tata Nano Electric) आती है तो इसे हर कोई खरीदना चाहेगा

image 214

New TATA NANO: अनुमानित कीमत

Nano नैनो Electric बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए तैयार किया जा रहा है. उम्मीद है कि इसे 5 लाख के बजट में लांच किया जा सकता है. टाटा मोटर्स टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को साधारण परिवार के लिए लिहाज से सस्ती कार के रूप में पेश करना चाहती है.

image 215

 New TATA NANO: ADVANCE फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक TATA Nano Electric पूरी तरह से बजट सेगमेंट वाले ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से तैयार की जा रही है. इसमें पावरफुल बैटरी पैक लगाया जा रहा है जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है. इसके साथ ही टाटा मोटर्स अपनी नई Electric कार टाटा नैनो Electric में कई advance feture भी ऑफर कर सकती है

image 216

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नैनो Electric में Electric पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन Display और रिमोट लॉकिंग सिस्टम समेत कई खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा मोटर्स ने जयेम का अधिग्रहण कर नैनो Electric प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।

28908 nano min

New TATA NANO: जबरदस्त बैटरी पावर

Nano Electric कार में Tata Motors 72V की गजब की बैटरी दे सकती है. नैनो EV के रेंज की बात करें तो माना जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज होकर यह इलेक्ट्रिक कार 200 किलोमीटर तक चल सकती है. नैनो इलेक्ट्रिक में आपको 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मिल सकती है.|साभार - betul samachar