Hyundai की नई Verna के डैशिंग लुक ने ऑटो सेक्टर में मचाई तबाही, ADAS फीचर्स और ज्यादा माइलेज, तगड़े इंजन के साथ जल्द करेंगी धांसू एंट्री

Hyundai की नई Verna के डैशिंग लुक ने ऑटो सेक्टर में मचाई तबाही
 | 
1

Photo by google

Hyundai की नई Verna के डैशिंग लुक ने ऑटो सेक्टर में मचाई तबाही, ADAS फीचर्स और ज्यादा माइलेज, तगड़े इंजन के साथ जल्द करेंगी धांसू एंट्री

New Hyundai Verna 2023 : Hyundai की नई Verna के डैशिंग लुक ने ऑटो सेक्टर में मचाई तबाही, ADAS फीचर्स और ज्यादा माइलेज, तगड़े इंजन के साथ जल्द करेंगी धांसू एंट्री। हुंडई कंपनी अपनी नई जनरेशन Hyundai Verna देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Hyundai verna जबरदस्त फीचर्स के साथ शानदार इंजन के साथ देखने को मिल सकती है।

नई हुंडई वरना कार के स्पोर्टी लुक की जानकारी

WhatsApp Image 2023 03 13 at 6.31.24 PM

लुक और डिज़ाइन की बात करे तो Hyundai Verna कार के सामने के हिस्से को थोड़ा सा नया बदलाव देखने को मिल सकता है। नई Hyundai Verna  कार sporty लुक और नए सिरे से डिज़ाइन की गई ग्रिल के साथ देखने को मिल सकती है। इसके अलावा hyundai verna कार में पैरामीट्रिक पैटर्न, एलईडी लाइटबार कार की ग्रिल, नया बंपर और LED हेडलाइट यूनिट देखने को मिल सकती है। Hyundai Verna कार के अलॉय व्हील्स भी काफी आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है।

हुंडई वरना कार के नए डिज़ाइन की डिटेल्स

Hyundai Verna कार में 10.25 इंच के बड़े साइज वाली दो डुअल 10.25-इंच स्क्रीन के साथ डुअल स्क्रीन सेटअप देखने को मिल सकता है। हुंडई Verna कार में स्विचेबल टाइप इंफोटेनमेंट,एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दो दूसरी स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्लाइमेट कंट्रोलर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

हुंडई वरना कार में एडवांस फीचर्स दिए गए है

maxresdefault 2023 03 13T182916.248

एडवांस फीचर्स की बात की जाये तो Hyundai Verna कार में ड्राइवर डिस्प्ले, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस, कार के केबिन में फोन होल्डर, मल्टीपल बॉटल होल्डर, मल्टी परपज कंसोल, डुअल टोन ब्लैक कलर स्कीम देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही Hyundai Verna कार में बूट स्पेस भी काफी व्हीलबेस थोड़ा बढ़कर 2670 मिमी, 528 लीटर का बूट स्पेस जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है।

नई हुंडई वरना कार के दमदार इंजन की जानकारी

इंजन की बात की जाये तो New Hyundai Verna कार के मॉडल में 1.5 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को शामिल किया जा सकता है। यह इंजन 160PS की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। हुंडई verna कार में मैन्युअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।Betul samachar