लक्जरी लुक और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ Maruti Ertiga को पानी पिलाने वाली इस 7-सीटर फैमिली कार ने मार्केट में उड़ाया गर्दा,कीमत भी मात्र इतनी

लक्जरी लुक और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ Maruti Ertiga को पानी पिलाने वाली इस 7-सीटर फैमिली कार ने मार्केट में उड़ाया गर्दा
 | 
1

Photo by google

लक्जरी लुक और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ Maruti Ertiga को पानी पिलाने वाली इस 7-सीटर फैमिली कार ने मार्केट में उड़ाया गर्दा,कीमत भी मात्र इतनी

लक्जरी लुक और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ Maruti Ertiga को पानी पिलाने वाली इस 7-सीटर फैमिली कार ने मार्केट में उड़ाया गर्दा,कीमत भी मात्र इतनी। भारत में सस्ती 7 सीटर कार की खूब सेल होती है और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की अर्टिगा एमपीवी (Maruti Ertiga) काफी पॉप्युलर है। इसके साथ ही किआ कैरेंस की भी बिक्री अच्छी हो रही है और यह फीचर्स के मामले में Maruti Ertiga से काफी आगे है। हालांकि, इसकी कीमत भी भी अर्टिगा से ज्यादा है। ऐसे में जिन्हें मारुति सुजुकी अर्टिगा पसंद नहीं होगी तो ऐसे लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध किआ कैरेंस (Kia Carens) एक अच्छा विकल्प हो सकती है। तो आइये जानते है किआ कैरेंस की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…..

किआ कैरेंस (Kia Carens) के फीचर्स

किआ कैरेंस (Kia Carens) के फीचर्स की बात करे तो, किआ कैरेंस में 10.25-इंच टचस्क्रीन मिलता है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस MPV में कनेक्टेड कार टेक फीचर्स ,वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर,ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस साउंड सिस्टम, पेन सनरूफ, ड्राइवर-सीटर हाइट अडजस्टमेंट, Push-Button Start/Stop, क्रूज कंट्रोल, 64 एंबिएंट लाइटिंग, दूसरी रो में इलेक्ट्रिक डबल फोल्डिंग सीट्स, तीनों रो में एयर प्यूरिफायर और डेडिकेटेड एसी वेंट्स जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

लक्जरी लुक और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ Maruti Ertiga को पानी पिलाने वाली इस 7-सीटर फैमिली कार ने मार्केट में उड़ाया गर्दा,कीमत भी मात्र इतनी

20220104122528 Kia Carens rear

किआ कैरेंस (Kia Carens) का पॉवरफुल इंजन

किआ कैरेंस (Kia Carens) के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन का विकप्ल भी है। वही Kia Carens में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (160PS/253Nm), दूसरा इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल (115PS/242Nm) और तीसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो डीजल जिसमे (116PS/250Nm) मिलता हैं। इसके साथ ही इस एमपीवी में तीन ड्राइव मोड Eco, Normal और Sport मिलते हैं। यह 6iMT, 6MT और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन (optional) विकप्ल के साथ आती है।

Kia Carens Styling 1000x600 1

किआ कैरेंस (Kia Carens) की कीमत और मुकाबला

किआ कैरेंस (Kia Carens) की बात करे तो कंपनी ने इस कार को भारत में प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी,लग्जरी (ओ) और लग्जरी प्लस में आती है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 18.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 7 सीटर कार सेगमेंट में किआ कारेन्स का मुकाबला बेस्ट सेलिंग मारुति अर्टिगा के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी700,मारुति एक्सएल6, एमजी हेक्टर प्लस जैसी लोकप्रिय कारों से है।

लक्जरी लुक और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ Maruti Ertiga को पानी पिलाने वाली इस 7-सीटर फैमिली कार ने मार्केट में उड़ाया गर्दा,कीमत भी मात्र इतनी

Kia Carens price

किआ कैरेंस (Kia Carens) के सेफ्टी फीचर्स

किआ कैरेंस (Kia Carens) के सेफ्टी फीचर्स के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट जैसे दमदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।साभार - betul samachar