देश की नंबर वन कार कंपनी Maruti Suzuki की इस कार ने रचा इतिहास , 5.5 लाख कीमत और जबरदस्त एडवांस फीचर्स के साथ माइलेज भी 34 पार

देश की नंबर वन कार कंपनी Maruti Suzuki की इस कार ने रचा इतिहास 
 | 
1

Photo by google

देश की नंबर वन कार कंपनी Maruti Suzuki की इस कार ने रचा इतिहास , 5.5 लाख कीमत और जबरदस्त एडवांस फीचर्स के साथ माइलेज भी 34 पार

देश की नंबर वन कार कंपनी Maruti Suzuki की इस कार ने रचा इतिहास , 5.5 लाख कीमत और जबरदस्त एडवांस फीचर्स के साथ माइलेज भी 34 पार। मारुति सुजुकी देश की नंबर वन कार कंपनी है. कंपनी की Alto से लेकर Swift जैसी कारों को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी की एक और कार भी है, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. यह 5.5 लाख रुपये में आपको ऐसी बेहतरीन सुविधाएं ऑफर करती है कि लोग खरीदने से खुद को रोक नहीं पाते. खास बात है कि इसमें पेट्रोल के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है.

हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) है. यह कार अप्रैल महीने में तो देश की Best Selling कार रही ही है. मारुति वैगनआर (Maruti Wagonr) ने पिछले दशक से भारत में TOP 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में लगातार स्थान बनाया है. अब इसने बिक्री का एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. 

देश की नंबर वन कार कंपनी Maruti Suzuki की इस कार ने रचा इतिहास , 5.5 लाख कीमत और जबरदस्त एडवांस फीचर्स के साथ माइलेज भी 34 पार

image 439

वैगनआर की 30 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज

देश की नंबर वन कार कंपनी Maruti Suzuki की इस कार ने रचा इतिहास , 5.5 लाख कीमत और जबरदस्त एडवांस फीचर्स के साथ माइलेज भी 34 पार। मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक, मारुति वैगनआर के आज तक हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. कार निर्माता ने 1999 में अपनी शुरुआत के बाद से मारुति वैगनआर (Maruti Wagonr) की 30 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की है. वर्तमान में, मारुति वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.42 लाख रुपये (All prices, ex-showroom) के बीच है.

शशांक श्रीवास्तव ने कही ये बात

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वैगनआर के पास सबसे ज्यादा ग्राहक हैं जो फिर से मारुति वैगनआर (Maruti Wagonr) खरीदना पसंद करते हैं. करीब 24 फीसदी ग्राहकों ने Wagonr को फिर से खरीदा है. मारुति वैगनआर (Maruti Wagonr) ने पिछले दशक से भारत में TOP 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में लगातार स्थान बनाया है और पिछले दो वर्षों से देश में सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहन के रूप में भी अपना स्थान बनाए रखा है.”

देश की नंबर वन कार कंपनी Maruti Suzuki की इस कार ने रचा इतिहास , 5.5 लाख कीमत और जबरदस्त एडवांस फीचर्स के साथ माइलेज भी 34 पार

image 441

Maruti Suzuki Wagonr इंजन और माइलेज

मारुति सुजुकी वैगनआर के इंजन और माइलेज की बात करे तो कंपनी द्वारा इसे दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है – एक 1.0-लीटर पेट्रोल और एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन. इसमें CNG किट का ऑप्शन भी दिया जाता है और सीएनजी मोड में यह 34.05km/kg की फ्यूल इकॉनमी (Fuel Economy) ऑफर करती है. 

देश की नंबर वन कार कंपनी Maruti Suzuki की इस कार ने रचा इतिहास , 5.5 लाख कीमत और जबरदस्त एडवांस फीचर्स के साथ माइलेज भी 34 पार

image 440

Maruti Suzuki Wagonr की कीमत

देश की नंबर वन कार कंपनी Maruti Suzuki की इस कार ने रचा इतिहास , 5.5 लाख कीमत और जबरदस्त एडवांस फीचर्स के साथ माइलेज भी 34 पार। मारुति वैगनआर की वर्तमान में कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.42 लाख रुपये (All prices, ex-showroom) के बीच है. भारत में फिलहाल Wagonr की तीसरी जेनरेशन की बिक्री की जा रही है. यह कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म (Heartect Platform) पर आधारित है.साभार - betul samachar