दमदार माइलेज के साथ रोडो पे भौकाल मचा रही Honda की ये गाड़ी, तगड़े फीचर्स के साथ और भी जबरदस्त लुक

दमदार माइलेज के साथ रोडो पे भौकाल मचा रही Honda की ये गाड़ी
 | 
1

Photo by google

दमदार माइलेज के साथ रोडो पे भौकाल मचा रही Honda की ये गाड़ी, तगड़े फीचर्स के साथ और भी जबरदस्त लुक

New Honda SP 125: दमदार माइलेज के साथ रोडो पे भौकाल मचा रही Honda की ये गाड़ी, तगड़े फीचर्स के साथ और भी जबरदस्त जापानी दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक को लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किस बाइक को लॉन्च किया गया है। इसमें क्या खूबियां दी गई हैं और इसे किस कीमत पर लाया गया है।

New Honda SP 125: होंडा की ओर से एसपी 125 के नए वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। पहले के मुकाबले नई एसपी 125 में बीएस-6 के दूसरे चरण के मुताबिक अपडेटिड इंजन को दिया गया है। साथ में कई और फीचर्स को इस बाइक में ऑफर किया गया है।

image 142

New Honda SP 125

नई बाइक के लॉन्च के मौके पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि ओबीडी2 अनुपालन 2023 एसपी125 के लॉन्च के साथ, हमें एक ऐसी मोटरसाइकिल पेश करने पर गर्व है जो न केवल स्पोर्टी है बल्कि और स्टाइलिश भी है। एसपी125 हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है, और हमें विश्वास है कि यह मोटरसाइकिल के शौकीनों को एक असाधारण सवारी का अनुभव प्रदान करेगा।

image 147

New Honda SP 125: पावरफुल इंजन


नई एसपी 125 में अब कंपनी ने आरडीई नियमों के मुताबिक इंजन दिया है। इसमें होंडा का भरोसेमंद 125 सीसी पीजीएम-एफआई इंजन मिलता है। जिसे ईएसपी से ज्यादा पावर मिलती है। पीजीएम-एफआई में कंपनी ने सात ऑनबोर्ड सेंसर दिए हैं जिससे कम प्रदूषण और ज्यादा एवरेज मिलेगा। बाइक की फ्रिक्शन को भी कम किया गया है, जिससे एवरेज बेहतर होगी।

image 145

New Honda SP 125: बेहतरीन फीचर्स


बाइक में फुल डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। जिसमें कई जानकारियां मिल जाएंगी। मीटर में एवरेज, ईसीओ इंडीकेटर, गियर इंडीकेटर, सर्विस इंडीकेटर के साथ और जानकारियों को देखा जा सकेगा। इसके साथ इसमें एलईडी हेडलैंप, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटिड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच, पांच स्पीड ट्रांसमिशन, एक्सटर्नल फ्यूल पंप, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इक्वलाइजर इसमें मिलेंगे।

image 149

New Honda SP 125: शानदार डिजाइन


नई एसपी125 के डिजाइन को भी बेहतर किया गया है। आक्रामक टैंक डिजाइन और बेहतर ग्राफिक्स से बाइक और ज्यादा आकर्षक लगती है। नए हेडलैम्प डिज़ाइन और 5 स्पोक स्प्लिट एलॉय व्हील 2023 एसपी 125 के स्पोर्टी फीलिंग को बढ़ाते हैं। ब्रॉड ग्रैब रेल और खास तौर से डिज़ाइन किया गया टेल लैंप बाइक को बोल्ड और मजबूत बनाता है। नई एसपी125 में पहले के मुकाबले ज्यादा चौड़ा टायर दिया गया है जो स्थिरता में सुधार करता है। खासतौर पर हाई स्पीड के समय और तेज स्पीड में टर्न करते समय इसे ज्यादा सुरक्षित बनाता है

image 143

New Honda SP 125: कीमत


होंडा ने नई एसपी125 को दो वैरिएंट में पेश किया है। इनमें ड्रम और डिस्क ब्रेक के वैरिएंट हैं। ड्रम ब्रेक के साथ एसपी125 की एक्स शोरुम कीमत 72900 और डिस्क ब्रेक के साथ 77100 रुपये रखी गई है। बाइक को पांच रंगों में उपलब्ध करवाया गया है|साभार - betul samachar