मार्केट में 3.39 लाख वाली Maruti की इस शानदार कार ने 34kmpl के माइलेज के साथ बाजार में बिखेरा जलवा, बनी Middle Class परिवारों की पहली पसंद बनी

मार्केट में 3.39 लाख वाली Maruti की इस शानदार कार ने 34kmpl के माइलेज के साथ बाजार में बिखेरा जलवा
 | 
1

Photo by google

मार्केट में 3.39 लाख वाली Maruti की इस शानदार कार ने 34kmpl के माइलेज के साथ बाजार में बिखेरा जलवा, बनी Middle Class परिवारों की पहली पसंद बनी

Maruti Suzuki Alto :- मार्केट में 3.39 लाख वाली Maruti की इस शानदार कार ने 34kmpl के माइलेज के साथ बाजार में बिखेरा जलवा, बनी Middle Class परिवारों की पहली पसंद बनी। इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल कारों को बड़ा मार्केट है। ऐसे में जो लोग कार खरीदने पर कम पैसा खर्च करना चाहते हैं या कहें कि जिनका बजट कम है, उनके लिए एंट्री लेवल कारें अच्छा विकल्प होती हैं। बता दे भारतीय बाजार में भी कई एंट्री लेवल गाड़ियां कम बजट में उपलब्ध हैं। इसी में से एक है मारुति सुजुकी ऑल्टो जो कम बजट के चलते मिडिल क्लास फॅमिली की पसंदीदा कार है। कंपनी की ये कार दो ऑप्शन मारुति सुजुकी ऑल्टो800 और मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 के साथ आती है। इन दोनों कारो की कीमते तो कम है साथ ही इसका मेंटेनेंस भी लो बजट है जिसके चलते ये कार कई बार टॉप सेल्लिंग कर रही है। ऐसे में आइये जानते है इन दोनों कारो के कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स….

फरवरी में 18,114 यूनिट बिकी Alto

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) फरवरी 2023 में भी देश की नंबर वन कार कंपनी रही है। इसमें पिछले महीने मारुति सुजुकी की देश की टॉप 6 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रही है। वही अगर आप इसके टॉप 5 लिस्ट पर नजर डालेंगे, तो यहां सबसे ज्यादा सालाना ग्रोथ दर्ज करने वाली कार Maruti Suzuki Alto रही है। पिछले महीने Maruti Suzuki Alto तीसरे पायदान पर रही है। फरवरी में Alto कार की 18,114 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल (2022) फरवरी में Alto की 11,551 यूनिट्स बिकी थी। इस तरह Maruti Alto ने 57 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।

Alto 800 and Alto K10 Engines

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला 0.8-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 69 एनएम टॉर्क और 48 पीएस पावर जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) मिलता है। वही बात करें ऑल्टो के10 की तो इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन आता है। जो 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) मिलता है। बता दे कंपनी ऑल्टो के दोनों ही मॉडल्स में सीएनजी में भी आते है,जिसमे आपको 31-32 किमी प्रति किग्रा का माइलेज मिलता है।

Alto 800 and Alto K10 Features

बात करे मारुति ऑल्टो 800 में मिलने वाले फीचर्स की ते इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला),डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट पावर विंडो, एबीएस के साथ कीलैस एंट्री और ईबीडी जैसे फीचर्स शामिल हैं। वही मारुती ऑल्टो के10 फीचर्स के मामले में ऑल्टो 800 से आगे है। इसमें कई सारे फीचर्स मिलते है जो ऑल्टो 800 में नहीं मिलते ही है। जैसे डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम्स,स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स आदि फीचर्स मिलते है।

Alto 800 And Alto K10 Price

ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 की कीमत की बात करे तो मारुति ऑल्टो 800 से मारुति ऑल्टो के10 ज्यादा अपडेटेड है और ज्यादा फीचर्स के साथ आती है। जिसके चलते इसकी कीमत भी मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 से ज्यादा है। मारुति ऑल्टो 800 की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है इसके साथ ही ये 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। वहीं, मारुति ऑल्टो के10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है इसकी कीमत भी 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।साभार - betul samachar