इलेक्ट्रिक कार बाजार की मार्केट लीडर है Tata की ये कार, 315KM की रेंज के साथ मार्केट में उड़ाएगी गर्दा

इलेक्ट्रिक कार बाजार की मार्केट लीडर है Tata की ये कार
 | 
2

Photo by google

इलेक्ट्रिक कार बाजार की मार्केट लीडर है Tata की ये कार, 315KM की रेंज के साथ मार्केट में उड़ाएगी गर्दा

इलेक्ट्रिक कार बाजार की मार्केट लीडर है Tata की ये कार, 315KM की रेंज के साथ मार्केट में उड़ाएगी गर्दा। इंडिया के इलेक्ट्रिक कार बाजार में Tata Motors की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। इलेक्ट्रिक कार बाजार में Tata मार्केट लीडर बनी हुई है। मौजूदा समय में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी Tata की ही है। बीते साल कंपनी ने Tiago EV लॉन्च की थी, जो अभी देश की सबसे सस्ती Electric Car है। इस Car की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके साथ ही इसमें Sports ड्राइविंग मोड भी आता है, जिसमें Car 0 से 60Kmph की स्पीड सिर्फ 5.7 सेकंड में हासिल कर सकती है। आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन….

Tata Tiago EV Features

टाटा टियागो ईवी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, 4-स्पीकर वाला हार्मन का साउंड सिस्टम,फोल्डेबल ORVMs, ऑटो एसी, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रिजनरेटिव ब्रेकिंग,ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल,एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Tata Tiago EV Battery

इलेक्ट्रिक कार बाजार की मार्केट लीडर है Tata की ये कार, 315KM की रेंज के साथ मार्केट में उड़ाएगी गर्दा। बैटरी पैक की बात करे तो, टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक 19.2kWH और 24kWH का ऑप्शंस है। ये दोनों बैटरी पैक IP67 रेटेड हैं। 19.2kWH बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर 61PS/104Nm और 24kWH बैटरी पैक के साथ 75PS/114Nm आउटपुट देती है।

इलेक्ट्रिक कार बाजार की मार्केट लीडर है Tata की ये कार, 315KM की रेंज के साथ मार्केट में उड़ाएगी गर्दा

image 17

Tata Tiago EV Range

इलेक्ट्रिक कार बाजार की मार्केट लीडर है Tata की ये कार, 315KM की रेंज के साथ मार्केट में उड़ाएगी गर्दा। 19.2kWH बैटरी पैक 250 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। 24kWh वाला बैटरी पैक फुल चार्ज पर 315KM तक की रेंज देता है। इसमें Sports ड्राइविंग मोड भी आता है, जिसमें कार 0 से 60Kmph की स्पीड सिर्फ 5.7 सेकंड में हासिल कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर पर 8 साल/1,60,000 किमी की वारंटी ऑफर कर रही है।

Tata Tiago EV Charging Option

टियागो इलेक्ट्रिक के साथ 4 चार्जिंग ऑप्शंस आते हैं, 15ए सॉकेट Charger, 3.3 किलोवाट एसी Charger, 7.2 किलोवाट एसी Charger और DCT फ़ास्ट Charger सपोर्ट 7.2kW चार्जर के साथ इसे 3.6 घंटे में 10-100% चार्ज किया जा सकता है जबकि 15A पोर्टेबल Charger से 8.7 घंटे में यह 10 से 100% Charge हो जाएगी। इसी तरह DC फास्ट Charger के जरिए इसे सिर्फ 58 मिनट में 10 से 100% charge किया जा सकता है।साभार - betul samachar