Royal Enfield को 440 वॉल्ट का झटका देने Honda ने लॉन्च की दमदार बाइक तूफानी फीचर्स और सुपर माइलेज से ऑटोसेक्टर पर करेगी राज

Royal Enfield को 440 वॉल्ट का झटका देने Honda ने लॉन्च की दमदार बाइक तूफानी फीचर्स और सुपर माइलेज से ऑटोसेक्टर पर करेगी राज
 | 
1

Photo by google

Royal Enfield को 440 वॉल्ट का झटका देने Honda ने लॉन्च की दमदार बाइक तूफानी फीचर्स और सुपर माइलेज से ऑटोसेक्टर पर करेगी राज

Royal Enfield को 440 वॉल्ट का झटका देने Honda ने लॉन्च की दमदार बाइक तूफानी फीचर्स और सुपर माइलेज से ऑटोसेक्टर पर करेगी राज। रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए होंडा ने भी बाजार में CB350 बाइक्स लॉन्च की थी। हालांकि इन बाइक्स को उतनी सफलता मिल नहीं पाई। अब कंपनी ने अपनी इन बाइक्स को अपडेटेड वर्जन में लॉन्च किया है। इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 से होता है, जिसमें एक 349.33cc का बीएस 6 इंजन मिलता है।

इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपये है। इन्हें दो मॉडल्स- Hness CB350 और CB350RS में बेचा जाता है। कंपनी ने दोनों मोटरसाइकिल्स में थोड़े बदलाव के अलावा, इनके लिए नई फैक्ट्री कस्टम किट भी पेश की हैं। ग्राहकों को कंपनी के बिगविंग डीलरशिप के जरिए इस बाइक की डिलीवरी इस महीने के अंत तक होने लगेगी। आइये जानते है इस बाइक की डिटेल

नयी Honda बाइक Hness CB350 और CB350RS

Royal Enfield को 440 वॉल्ट का झटका देने Honda ने लॉन्च की दमदार बाइक तूफानी फीचर्स और सुपर माइलेज से ऑटोसेक्टर पर करेगी राज। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने देश में अपनी ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक यानि OBD2B कंप्लेंट 2023 H’ness CB350 और CB350RS बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई 2023 Honda CB350 की एक्स शोरूम कीमत 2,09,857 रुपये और 2023 Honda CB350RS की एक्स शोरूम कीमत 2,14,856 रुपये रखी है। इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 से होता है। आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन…

Royal Enfield को 440 वॉल्ट का झटका देने Honda ने लॉन्च की दमदार बाइक तूफानी फीचर्स और सुपर माइलेज से ऑटोसेक्टर पर करेगी राज

Honda H ness CB350 1200x768 1

नयी Honda बाइक में हुए ये बदलाव

होंडा ने इस बाइक में सिलिंडर पर मेन शाफ्ट कोएक्सियल बैलेंसर लगाया है, जिस कारण वाइब्रेशन नहीं महसूस होती है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस) भी शामिल किया है, जो आपातकालीन स्थिति में ब्रेक लगाने पर पीछे के वाहनों को सतर्क करने के लिए टर्न सिग्नल को एक्टिवेट करता है। Hness CB350 और CB350RS में अब OBD2-B (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) सिस्टम से लैस हैं। यह सिस्टम 1 अप्रैल, 2023 से सभी टू-व्हीलर में होना अनिवार्य है। बोल्ड लो-पिच साउंड के बैलेंस को करने के लिए CB350 के एग्जिट सिस्टम में 45 mm का एक बड़ा टेलपाइप दिया गया है। इसके अलावा, होंडा की इन बाइक्स में नई स्प्लिट-टाइप सीट दी गई है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह पहले से बेहतर आराम प्रदान करती है।

नयी Honda बाइक के फीचर्स

Royal Enfield को 440 वॉल्ट का झटका देने Honda ने लॉन्च की दमदार बाइक तूफानी फीचर्स और सुपर माइलेज से ऑटोसेक्टर पर करेगी राज। नयी Honda बाइक के फीचर्स की बात करे तो, नई होंडा CB350 और नई CB350RS DLX प्रो वेरिएंट अब होंडा के स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम से लैस है। यूजर अपने स्मार्टफोन को HSVCS एप्लिकेशन के जरिए ब्लूटूथ के माध्यम से मोटरसाइकिल के साथ कनेक्ट कर सकता है। इसके फीचर्स लिस्ट में फुल-एलईडी लाइटिंग, हैजार्ड लैंप्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और स्लिपर क्लच शामिल हैं। इसके अलावा, इंस्ट्रूमेंटेशन सेटअप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल कंसोल शामिल है।

Royal Enfield को 440 वॉल्ट का झटका देने Honda ने लॉन्च की दमदार बाइक तूफानी फीचर्स और सुपर माइलेज से ऑटोसेक्टर पर करेगी राज

नयी Honda बाइक दमदार इंजन के साथ

नयी Honda बाइक दमदार इंजन के साथ आती है इन दोनों बाइक्स के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इनमें 348.6cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.78bhp और 30Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। Royal Enfield को 440 वॉल्ट का झटका देने Honda ने लॉन्च की दमदार बाइक तूफानी फीचर्स और सुपर माइलेज से ऑटोसेक्टर पर करेगी राज। आइये जानते है इन दोनों बाइक्स की कीमते।

इतनी बढ़ी Honda नयी बाइक की कीमते

Royal Enfield को 440 वॉल्ट का झटका देने Honda ने लॉन्च की दमदार बाइक तूफानी फीचर्स और सुपर माइलेज से ऑटोसेक्टर पर करेगी राज। इन बदलावों के साथ ही बाइक्स की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। होंडा ने इन बाइक्स की कीमतों में करीब 11,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। अब Hness की कीमत 2.10 लाख रुपये और RS की कीमत 2.14 लाख रुपये से शुरू होती है।साभार - betul samachar