तूफानों से बात करने आ रही धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, 484 KM की रेंज और दमदार फीचर्स युवाओ को बना रही दीवाना

484 KM की रेंज और दमदार फीचर्स

 | 
google photos

तूफानों से बात करने आ रही धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, 484 KM की रेंज और दमदार फीचर्स युवाओ को बना रही दीवाना

तूफानों से बात करने आ रही धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, 484 KM की रेंज और दमदार फीचर्स युवाओ को बना रही दीवाना। भारतीय बाजार में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार लांच हो गई है। एक ऐसी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार जिसे देखकर हैरान रह जाएंगे। Porsche Tycon S Turbo मार्केट की ऐसी धांसू Electric Car है जो अपने स्पीड के लिए जानी जाती है। साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक दिया गया है।

Porsche Tycon S Turbo इलेक्ट्रिक कार के दमदार रेंज (Powerful range of Porsche Tycon S Turbo electric cars)

Porsche Tycon S Turbo देश में सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। इलेक्ट्रिक कार केवल 2.8 सेकेंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस लग्जरी कार में 93.4kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जो 484 किलोमीटर से अधिक की रेंज देखने को मिल रही है। वहीं इस कार को 350kW के फास्ट चार्जर से इसे मात्र 20 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही इस धांसू इलेक्ट्रिक कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 2.33 करोड़ रुपए तक हो सकती है।

ये भी पढ़िए – Yamaha MT के नए अवतार ने मचाया हुड़दंग, कातिलाना लुक देख रह जायेंगे दंग, बेजोड़ मजबूती के साथ जबरदस्त फीचर्स और दमदार माइलेज

Audi RS E-Tron GT Electric Car की कीमत (Audi RS E-Tron GT Electric Car Price)

Audi RS E-Tron GT Electric Car इलेक्ट्रिक कार देश में मौजूद दूसरी सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार है। यह इलेक्ट्रिक कार केवल 3.3 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस कार में 85kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। जिसे एक बार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 1.89 करोड़ रुपए तक हो सकती है।

Mercedes Benz AMG EQS की पॉवरफुल बैटरी (Powerful battery of Mercedes Benz AMG EQS)

Mercedes Benz AMG EQS ने भी अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। मर्सेडीज कंपनी की ये धांसू कार भी काफी तेज रफ्तार में चलने वाली इलेक्ट्रिक कार मानी जाती है। ये इलेक्ट्रिक कार ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स पर बेस्ड है। जिसमे 107.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक पर चलती है। Mercedes Benz AMG EQS इलेक्ट्रिक कार में बैटरी पैक कार को 762hp की मैक्सिमम पावर और 1020Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। Mercedes Benz AMG EQS कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 2.45 करोड़ रुपए तक हो सकती है।