गर्मियों के मौसम में बच्चों पर क्यों आती है त्वचा पर घमौरियां? जानिए इस गर्मी कैसे रखें बेबी का ख्‍याल

गर्मियों के मौसम में बच्चों पर क्यों आती है त्वचा पर घमौरियां? 
 | 
1

Photo by google

गर्मियों के मौसम में बच्चों पर क्यों आती है त्वचा पर घमौरियां? जानिए इस गर्मी कैसे रखें बेबी का ख्‍याल

गर्मियों के मौसम में बच्चों पर क्यों आती है त्वचा पर घमौरियां? जानिए इस गर्मी कैसे रखें बेबी का ख्‍याल। गर्मियों के मौसम का असर छोटे बच्चों पर ज्यादा दिखाई देता है. ज्यादातर बच्चों के सिर में फोड़े-फुंसी और त्वचा पर घमौरियां निकल आती हैं. उनकी त्वचा बहुत ही मुलायम होती है तो हीट की वजह से प्रभावित भी जल्दी हो जाती है. इस मौसम में बच्चों की स्किन पर फोड़े-फुंसी और घमौरियां निकलने लगती हैं. सिर से लेकर पांव तक ये समस्या देखने को मिलती है.

गांवों में तो इस तरह की समस्याओं से बच्चे ज्यादा ही परेशान हो जाते हैं. कुछ बैक्टीरिया की वजह से उनके सिर में दाने निकल आते हैं. इन बैक्टीरिया को स्टेफिलोकोकस ऑरियस (Staphylococcus Aureus) कहा जाता है. इनकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. आइये आपको बताते है बच्चों को होने वाली इस दिक्कत के कारण और बचाव के कारगर तरीके जानें…

क्यों आती है त्वचा पर घमौरियां? Why do prickly heat rashes appear on the skin?

गर्मियों के मौसम में बच्चों पर क्यों आती है त्वचा पर घमौरियां? जानिए इस गर्मी कैसे रखें बेबी का ख्‍याल। बच्चों के डॉक्टर का कहना है कि, गर्मियों में टेम्परेचर ज्यादा होने और पसीने की वजह से रोम छिद्रों के बंद होने का रिस्क बढ़ जाता है. ऐसे में त्वचा पर घमौरियां आ जाती हैं. बच्चे की इम्युनिटी अगर कमजोर है तो उन्हें फोड़े-फुंसी और दाने परेशान कर सकते हैं. साफ-सफाई की वजह से भी यह प्रॉब्लम हो सकती है. खून में किसी तरह की प्रॉब्लम, पोषण में कमी और एलर्जी की वजह से भी दाने या घमौरियां हो जाती हैं. इस मौसम में बच्चों को धूल और मिट्टी से भी बचाकर रखना चाहिए.

जानें बचाव के कारगर तरीके

  1. डॉक्टर कहते हैं कि गर्मिओ के मौसम में बच्चों को खुले और हल्के रंग वाले कपड़े ही पहनाना चाहिए. कॉटन फैब्रिक उनके लिए सही रहता है.
  2. घमौरिया या दाने निकलने पर नीम के पानी से नहलाना कारगर उपाय हो सकता है.
  3. यह एक तरह का संक्रमण है, जिसकी वजह साफ-सफाई भी हो सकती है. इसलिए बच्चे को गर्मी से बचाने और इस तरह की समस्याओं से दूर रखने के लिए उनकी हाइजीन का खास ख्याल रखें.
  4. गर्मी में आम खाने की वजह से भी दाने हो सकते हैं. मतलब बच्चों को आम या इससे बनी चीजों को ज्यादा न खिलाएं. इससे पेट में गर्मी बन सकती है और दाने शरीर पर निकल सकते हैं.
  5. बच्चे के सिर में फोड़े-फुंसी हो गई है तो आप वर्जिन कोकोनट या साधारण नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका असर जल्दी दिख सकता है.
  6. शिशु के बिस्‍तर पर सूती चादर बिछाकर रखें और सूती ब्‍लैंकेट ही ओढ़ाएं।
  7. फोड़े-फुंसी और घमौरियों का खात्मा करने के लिए बर्फ या ठंडे पानी से बच्चों की स्किन की सिंकाई करनी चाहिए, लेकिन ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
  8. एक्सपर्ट बताते हैं कि खून में कोई समस्या, पोषण की कमी और एलर्जी के चलते त्वचा पर दाने या घमौरियां हो जाती हैं.

अस्वीकरण: संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है.  समाचार लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें.साभार - betul samachar