Yamaha RX100 जल्द देगी दस्तक, Hero Splendor Plus और Honda Shine 100cc से होगा मुकाबला

Yamaha RX100 जल्द देगी दस्तक
 | 
2

Photo by google

Yamaha RX100 जल्द देगी दस्तक, Hero Splendor Plus और Honda Shine 100cc से होगा मुकाबला

Yamaha RX100 जल्द देगी दस्तक, Hero Splendor Plus और Honda Shine 100cc से होगा मुकाबला। इंडियन मार्केट में टू व्हीलर की सबसे ज्यादा डिमांड के चलते प्रीमियम सेगमेंट में कई बेहतरीन बाइक्स देखने को मिल जाएंगी। इसी में से अपने समय की यामाहा की एक बाइक जिसे काफी पसंद किया जाता था। जीसके रीलॉन्च को लेकर चर्चा तेजी से है वही आज हम इस रिपोर्ट में आपको अपने समय की पॉपुलर बाइक यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) के बारे में कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स देंगे।

बता दे इस बाइक यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) को देश के मार्केट में 1985 में पहली बार कंपनी ने उतारा था। हालांकि आरएक्स 100 को साल 1996 के प्रोडक्शन को किसी कारण बंद कर दिया गया था। उस समय इसका नाम बाजार में मौजूद सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक में शामिल किया जाता था। इसमें पॉवरफुल इंजन के साथ ही आपको ज्यादा माइलेज कंपनी उपलब्ध कराती थी। अब कंपनी की ये बाइक अपडेटेड इंजन और नए लुक के साथ फिर बाजार में आएगी। अगर यामाहा की ये बाइक 100 सीसी सेगमेंट में आती है तो इस बाइक का Hero Splendor Plus और Honda Shine 100cc से मुकाबला होगा।

अपडेटेड इंजन और नए लुक के साथ फिर बाजार में आएगी Yamaha RX100

हालही में अब यामाहा के प्रेसिडेंट ISHIN CHICHANA ने कहा है कि कंपनी अपनी यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) पॉपुलर बाइक को अपडेटेड इंजन और नए लुक के साथ फिर से बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। इसी के साथ कंपनी इसमें नए एलॉय व्हील्स भी ऑफर करेगी। और कंपनी की इस बाइक को बजट सेगमेंट के ग्राहकों के हिसाब से तैयार किया जा सकता है। जिससे चलते ये काफी किफायती कीमत में आएगी।

यामाहा आरएक्स 100 भारत मे कब होगी लॉन्च

Yamaha RX100 जल्द देगी दस्तक, Hero Splendor Plus और Honda Shine 100cc से होगा मुकाबला। यामाहा आरएक्स 100 की भारत मे लॉन्च होने की बात करे तो, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसको 2025 या 2026 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने ऑफिसियली यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) बाइक की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है।

Yamaha RX100 जल्द देगी दस्तक, Hero Splendor Plus और Honda Shine 100cc से होगा मुकाबला

51Tu4WHESdL

यामाहा आरएक्स 100 के संभावित स्पेक्स

यामाहा आरएक्स 100 के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करे तो,यामाहा आरएक्स 100 में 125 सीसी से 200 सीसी इंजन मिल सकता है वही कंपनी Yamaha RX100 में 2 स्ट्रोक इंजन की जगह पर सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक इंजन ऑफर कर सकती है। कई मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो RX100 बाइक में 125 सीसी से लेकर 200 सीसी का इंजन मिल सकता है। जोकि 11 HP का अधिकतम पावर के साथ ही 10.39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही इसका माइलेज भी दमदार होगा।

यामाहा आरएक्स 100 में क्या होंगे बदलाव

Yamaha RX100 जल्द देगी दस्तक, Hero Splendor Plus और Honda Shine 100cc से होगा मुकाबला। यामाहा आरएक्स 100 में होने वाले बदलाव की बात करे तो, इस बाइक के लुक और डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किए जाने की उम्मीद है। ऐसे में आरएक्स 100 बाइक में वही पुराना लुक दिया जा सकता है। हालांकि इसके इस बाइक में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए जाने की संभावना है। और बाइक में एलईडी टेल लाइट, एलईडी हेड लाइट के साथ ही एलईडी टर्न सिग्नल लैंप भी आपको मिलेगा। वहीं इसमें डीआरएल भी कंपनी ऑफर कर सकती है। ये बाइक लुक में काफी जबरदस्त होगी।साभार - betul samachar