ग्रीस में ट्रेनों की आमने-सामने भिड़ंत में 29 लोगों की मौत, 85 घायल…

ग्रीस में ट्रेनों की आमने-सामने भिड़ंत में 29 लोगों की मौत
 | 
1

Photo by google

ग्रीस में ट्रेनों की आमने-सामने भिड़ंत में 29 लोगों की मौत, 85 घायल…

एथेंस। ग्रीस में मंगलवार को देर रात दो ट्रेनों की आमने-सामने की भिड़ंत में 29 लोगों की मौत हो गई, और कम से कम 85 घायल हो गए. दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है.

थिसली क्षेत्र के गवर्नर कॉन्स्टेंटिनोस एगोरास्टोस ने बताया कि यात्री ट्रेन एथेंस से दुर्घटना थिसालोनिकी के उत्तरी शहर जा रही थी, इस बीच मध्य ग्रीस के लारिसा शहर के बाहर माल गाड़ी से भिड़ंत हो गई. माल गाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा जा रही थी. दुर्घटना में पैसेंजर ट्रेन की पहली चार बोगियां पटरी से उतर गई. टक्कर बहुत तेज थी. दुर्घटना के बाद पहली दो बोगियां आग लगने की वजह से पूरी तरह से नष्ट हो गई.\

पैसेंजर ट्रेन में करीब 350 लोग यात्रा कर रहे थे. ट्रेन से लगभग 250 यात्रियों को बसों के जरिए सुरक्षित थेसालोनिकी पहुंचाया गया. दमकल विभाग के प्रवक्ता वासिलिस वर्थाकोगियानिस ने बताया कि दो ट्रेनों की टक्कर की भीषणता को देखते हुए यात्रियों को निकालने का काम बहुत कठिन परिस्थितियों में चल रहा है.Lalluram