LOCKDOWN : पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा, कोरोना की नई लहर से जूझ रहा ये देश

पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा
 | 
photo

File photo

पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा, कोरोना की नई लहर से जूझ रहा ये देश

पश्चिमी यूरोप में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच ऑस्ट्रिया में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. आस्ट्रिया इस समय कोविड-19 संक्रमण की नई लहर से जूझ रहा है. ऐसे में वह यूरोप में पूर्ण लाकडाउन की घोषणा करने वाला पहला देश बन गया है. इसके अलावा ऑस्ट्रिया के चांसलर एलेक्जेंडर शेलेनबर्ग ने अपने देश में फरवरी से अनिवार्य टीकाकरण की घोषणा की है. शेलनबर्ग ने अगले वर्ष 1 फरवरी 2022 से कोविड-19 टीकाकरण अनिवार्य करने की बात कही है.

बकौल शेलनबर्ग, लॉकडाउन सोमवार से प्रभावी रूप से शुरू होगा. 10 दिनों के बाद इसका मूल्यांकन किया जाएगा. शेलनबर्ग ने ऑस्ट्रिया के पश्चिमी टायरॉल राज्य में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,"कई महीनों के प्रोत्साहन के बावजूद, हम पर्याप्त लोगों को टीकाकरण के लिए मनाने में सफल नहीं हुए हैं, ऐसे में अनिवार्य टीकाकरण ही एक शेष विकल्प है." यहीं पर उन्होंने सरकार के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. उन्होंने टीकाकरण से इनकार करने वाले लोगों को स्वास्थ्य प्रणाली पर हमले का जिम्मेदार बताया. इस सप्ताह की शुरुआत में ही ऑस्ट्रिया ने उन लोगों पर लॉकडाउन लगा दिया था जिनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ था या जो हाल ही में ठीक हुए थे. ऐसा करने वाला वह यूरोपीय संघ का पहला देश बन गया है.