इटली में एयरफोर्स के दो प्लेन क्रैश, देखें VIDEO...

इटली में एयरफोर्स के दो प्लेन क्रैश
 | 
1

Photo by google

इटली में एयरफोर्स के दो प्लेन क्रैश, देखें VIDEO पायलट की हुई मौत
 

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो इतालवी एयर फोर्स के प्लेन विमान को रोम के उत्तर-पश्चिम में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान बीच हवा में टकरा गए. इस विमान दुर्घटना में प्लेन चलाने वाले दोनों पायलटों की मौत हो गई.

इतालवी एयरफोर्स की एक प्रेस रिलीज के रिपोर्ट के अनुसार दोनों पायलट U-208 ट्रेनिंग प्लेन में सवार थे और एक ट्रेनिंग मिशन में भाग ले रहे थे. हालांकि, अभी तक ये बात नहीं पता चल पाई है कि टक्कर होने के पीछे मुख्य वजह क्या है.




इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि गाइडोनिया के पास एक प्रशिक्षण दुर्घटना के दौरान वायु सेना के दो पायलटों की मौत के बारे में सुनकर हम निराश हो गए. इसके लिए प्रधानमंत्री ने पायलटों के परिवारों और वायु सेना के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की. आपको बता दें कि U-208 एक लाइट वेट सिंगल इंजन वाला प्लेन है. इसमें चार पैसेंजर तक की बैठने की क्षमता है. प्लेन की मैक्सिमम स्पीड 285 किमी (177 मील प्रति घंटा) है.

इटली एयरफोर्स के क्रैश प्लेन का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सर्कुलेट किया जा रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे प्लेन सड़क के किनारे धूं-धूं कर जल रहा है. दोनों प्लेन में से एक अपार्टमेंट इमारतों के किनारे एक संकरे गलियारे में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया है. वहीं दूसरा प्लेन पास के एक मैदान में गिर गया. वीडियो में लोग दूर खड़े होकर स्थानीय भाषा में कुछ बातें भी कर रहे है. वहीं इस दुर्घटना से जुड़ी वीडियो को अब-तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा भी है.