महिला से अश्लील बातें करना पड़ा महंगा, 3 पुलिस कर्मी हुए निलंबित जानिए-

महिला से अश्लील बातें करने पर तीन पुलिस कर्मी हुए निलंबित
 | 
police

File Photo

महिला से अश्लील बातें करना पड़ा महंगा, 3 पुलिस कर्मी हुए निलंबित जानिए- 

बैतूल मप्र - महिला से फोन पर गंदी बात करना 3 पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया और हो गए सस्पेंड । दरअसल आमला थाने में पदस्थ एक एस आई एवं प्रधान आरक्षक व एक आरक्षक से एक  महिला फोन पर अश्लील बातें करते थी, जिसकी भनक महिला के पति को लग गई थी और महिला और उसके पति के बीच विवाद होने लगा था | विवाद इतना बढ़ गया की महिला की  शिकायत एसपी से कर दी । पुलिस की जांच में  तीनों पुलिस कर्मी दोषी पाए गए तो एसपी सीमाला प्रसाद ने तुरंत इन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

आमला थाना क्षेत्र के हतलपुर ठानी निवासी जैल सिंह बिहारे उम्र 27 वर्ष  ने उसकी पत्नी की शिकायत एसपी से की थी कि उसकी पत्नी आमला थाने में पदस्थ 3 पुलिस कर्मियों से फोन पर गन्दी बातें करती है जिससे उसका परिवार टूटने की कगार पर आ गया है । फरियादी पति ने शिकायत में यह भी बताया है कि उसकी पत्नी अब उसके साथ रहना नही चाहती है और उसके खिलाफ झूठी शिकायत करने की धमकी देती है ।

 जांच अधिकारी डीएसपी पल्लवी गौर ने बताया कि मामला सितम्बर माह का है फरियादी की पत्नी द्वारा आमला थाने के एस आई अमित पवार,प्रधान आरक्षक बलराम सरियाम व आरक्षक आदित्य बेले से फोन पर गन्दी बातें करती थी। जिसकी शिकायत महिला के पति द्वारा की गई थी । पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद ने उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल द्वारा मामले की जांच कराई  गई थी जांच में सत्यता पाई गई थी जिसके बाद एसपी ने तीनो पुलिस कर्मियों को सोमवार निलंबित रक्षित केंद्र बैतूल अटैच किया है।