शराब दुकान के सेल्समेन पर चली गोलिया, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाजना  शराब दुकान के सेल्समेन पर चली गोलिया
 | 
Shalman
शराब दुकान के सेल्समेन पर चली गोलिया, राजस्थान के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम - बाजना शराब की दुकानों पर विवाद थमने का नाम नही ले रहे है। तीन पहले जंहा जिले में शराब दुकान पर लाठी डंडे चले थे, अब गोलिया भी चलने लगी है। शनिवार को बाजना की अग्रेजी शराब दुकान पर सेल्समेन को गोली मारने का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक बाजना दोपहर में दो लोग दुकान पर शराब आए । शराब की बात पर सेल्समेन दीपक जायसवाल से विवाद किया और सेल्समेन को पैर में गोली मार दी इससे सेल्समेन दीपक पिता लालबहादुर जायसवाल में 30 वर्ष निवासी बक्सर (बिहार) घायल हो गया। दोनो आरोपी ने लूट की कोशिश करते हुए दुकान का गल्ला लेकर भागने की कोशिश की ।

एक आरोपी को मौके पर से पकड़ लिया गया , वही दूसरे आरोपी को भी कुछ दूर जाकर पकड़ लिया गया। दोनो आरोपी राजस्थान के है। पुलिस ने आरोपी-सुनील पिता संतोष चरपोटा उम्र 30 वर्ष निवासी चतवारा जिला बांसवाड़ा राजस्थान एवं चिराग पिता विक्रम मईडा उम्र 20 वर्ष निवासी दानपुर जिला बांसवाड़ा राजस्थान को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के पास एक पिस्टल एवं एक एयर गन भी जप्त की गई है। घायल को जिला चिकित्सालय में रैफर किया गया । फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।