वीडियो वायरल MP : सड़क पर भैंस लेकर निकले ऊर्जा मंत्री,प्रदेश में बिजली को लेकर मचा हाहाकार -

बिजली कटौती के अब खाद की भारी किल्लत,किसान परेशानी -
 
 | 
photo

File photo

वीडियो वायरल MP : सड़क पर भैंस लेकर निकले ऊर्जा मंत्री, प्रदेश में बिजली को लेकर मचा हाहाकार -

ग्वालियर । हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में है। मंत्री जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बैंस के साथ सड़क पर टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो रविवार रात का बताया जा रहा है। जब वो ग्वालियर (gwaliar) दौरे पर पहुंचे थे। 30 सेकेंड के वीडियो में ऊर्जा मंत्री एक भैंस की रस्सी अपने हाथ में थामे हुए हैं। सड़क पर अंधेरे में ट्रैफिक को हटाते हुए जा रहे हैं।

 उनकी सेवा में तैनात रहने वाला पुलिस बल उनके पीछे-पीछे जा रहा है। सड़क पर निकलते समय वे हंसी ठिठौली भी करते जा रहे हैं।

 बिजली कटौती के कारण किसान पहले से परेशान, अब खाद की भारी किल्लत

ऊर्जा मंत्री ग्वालियर की सड़कों पर घूम रहे हैं भैंस-

मध्यप्रदेश में किसानों के लिए खाद की आपूर्ति को लेकर एक बार फिर से चिंताजनक स्थिति बन गई है. एक ओर खेतों में बिजली की कटौती हो रही है।

अब समय पर खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हो रहा है. किसानों का कहना है कि प्रति एकड़ 2 बोरी डीएपी मिलने से आपूर्ति नहीं हो रही है जबकि उन्हें प्रति एकड़ 4 से 5 बोरी तक आवश्यकता है. उस पर रबी की फसल की बुआई का वक्त आ गया है. ऐसे समय पर खाद नहीं मिलने से परेशानी दो गुनी हो गई है।

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिह का भी बयान आया कि खाद की किल्लत प्रदेश में है, लेकिन सरकार पैसे वाले क्षेत्र पर ध्यान देती है।

उपरोक्त बातो से पता चलता है कि किसान को प्रदेश में बिजली और खाद की किल्लत झेलनी पड़ रही है, जिस पर सरकार समय पर ध्यान नही गया तो किसानों के कोप का शिकार सरकार बनेगी वैसे ही किसान आंदोलित है।