जरूरतमंदों के लिए अमृत समान हैं जन औषधि केंद्र : वैभव पवार

भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने वृद्धजनों को सौंपी मेडिकल किट
 
 | 
photo

File photo

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शामिल हुए भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष 

भोपाल। "आजादी का अमृतमहोत्सव" कार्यक्रम के अंतर्गत जन औषधि केंद्र करोंद भोपाल द्वारा रविवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार शामिल हुए।

photo

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार ने वृद्धजनों को निःशुल्क मेडिकल किट प्रदान की। विजन हेल्थ और हेल्प ग्रुप के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में वैभव पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री  जन औषधि केंद्र जरूरतमंदों के लिए अमृत के समान हैं जहां पर लोगों को सस्ती और अच्छी दवाईयां मिल रही हैं। भाजपा सरकार लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रयासरत है इस उद्देश्य के साथ आयुष्मान भारत  योजना शुरू की गई जिसके माध्यम से करोड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लोगों के अच्छे  स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

वृद्धजनों का किया सम्मान 

 कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार ने वृद्धजनों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुनील साहू, जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, पार्षद बबलेश राजपूत, विजन हेल्थ और हेल्प ग्रुप के सहयोगी डॉ. डी.डी. दांगी, भारत विश्वकर्मा, आरती सिंह, अभिषेक दांगी, मनोज सिंह, अभिषेक राजपूत उपस्थित रहे।