सहकारी बैंकों से गायब हो रही जमा पूंजी ?

चंदेरी बैंक घोटाले की हो सीबीआई जांच
 | 
Bhupendra Gupta
खाद लूटने की नौबत,बिजली डीजल मंहगा,किसान आत्मघात पर मजबूर -भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल, 12अक्टूबर 2021 चंदेरी के सहकारी बैंक से खाताधारकों की पूंजी गायब होने और खाताधारकों द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास एक संगठित घोटाले और लूट के परिचायक हैं । प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि चंदेरी सहकारी बैंक घोटाले की सीबीआई  जांच कराई जाए।

गुप्ता ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार किसानों के ऊपर बज्रघात कर रही है। खाद उपलब्ध नहीं है। किसानों को खाद लूटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बिजली की दरें फ्यूल कास्ट के नाम पर फिर से बढ़ा दी गई हैं। डीजल सौ के पार जा रहा है। खाद की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। बिजली की किल्लत शुरू हो गई है।

गुप्ता ने कहा कि किसान के पास सरकार पलायन का रास्ता बचने दे रही है।इसीलिए आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं ।प्रदेश में ना तो किसानों को बीमा राशि का दवा राशि का भुगतान हो रहा है। अफलन का मुआवजा नहीं मिल रहा है। किसानों को बर्बाद करने वाली सरकार को किसान भी उपचुनाव में बर्बाद कर देगा।