CM ने मंच से CMO और तहसीलदार सस्पेंड किए,बोले- डंडा लेकर निकला हूं,गड़बड़ी करने वालों को नहीं छोड़ूंगा

मुख्यमंत्री ने मंच से CMO और तहसीलदार सस्पेंड किए
 
 | 
shivraj singh

File photo

शिवराज ने मंच से CMO और तहसीलदार सस्पेंड किए,बोले- डंडा लेकर निकला हूं, गड़बड़ी करने वालों को नहीं छोड़ूंगा।

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी में मंगलवार को मंच से ही दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। वह जेरोन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता की बात सामने आई। इस पर उन्होंने तत्कालीन सीएमओ उमाशंकर मिश्रा को सस्पेंड कर और संबंधित अधिकारियों की जांच के आदेश दिए। वहीं, पृथ्वीपुर की सभा में तलैया के निर्माण में भ्रष्टाचार की बात सामने आने पर तहसीलदार अनिल तालिया को सस्पेंड कर दिया।

दरअसल, मुख्यमंत्री मंगलवार को जनआशीर्वाद यात्रा के तहत जिले में पहुंचे थे। जेरोन की सभा में पहुंचे सीएम से ग्रामीणों ने पीएम आवास में भ्रष्टाचार की शिकायत की। सीएम ने मौके पर ही जेरोन तत्कालीन सीएमओ उमाशंकर मिश्रा को निलंबित कर दिया, जो वर्तमान में जतारा में सीएमओ के रूप में पदस्थ हैं। कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला ने आदेश जारी करते हुए जेडी कार्यालय में अटैच कर दिया।

इसके बाद वह पृथ्वीपुर पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने तहसीलदार अनिल तलैया की भी शिकायत की। इस पर उन्हें भी सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। सीएम ने कहा- 'डडा लेकर निकला हूं, गड़बड़ी करने वालों को नहीं छोड़ूंगा।'