बिजली संकट,महंगाई अपार शिवराज सरकार पर धिक्ककार

महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौपे
 
 | 
congress party

File photo

मामा राज में आर्थिक तंगी से जूझ रही प्रदेश की जनता बिजली बिलो में सुधार हो, अघोषित कटौती बंद हो: डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान 

 भोपाल,15 सितम्बर 2021 

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान ने बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई, बेरोजगारी जैसी जतना की अनेकों समस्याओं को लेकर आज तीसरे दिन भी पदयात्रा, धरना-प्रदर्शन कर सरकार को नींद से जागाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की। 

श्री चौहान ने इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन सौपते हुए विद्युत विभाग से जुड़ी अनेक समस्याओं के निराकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि घरेलू और व्यावसायिक विद्युत उपभोक्ता को निर्धारित दरों से अधिक के अनाप-शनाप बिल थमाये जा रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति डगमगा रही है। सरकार सीधा-सीधा बोझ जनता पर डाल रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के अत्यधिक विद्युत कटौती कर गरीब-मध्यमवर्गीय जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है। तीन रूपये की बिजली नौ रूपये मंे, गैस की टंकी 900 में और पेट्रोल-डीजल 110 और 100 में, ऊपर से खाद्य पदार्थाें में महंगाई की मार, आखिर कब तक जुल्म सहेगी सहेगी जतना, ऐसी शिवराज सरकार पर है धिक्कार, जिसके राज में बिजली संकट और महंगाई हो अपार। 

congress

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी से जनसामान्य की स्थिति विकट हो गई है, व्यापार, व्यवसाय चौपट हो गये, आर्थिक तंगी से मजदूर वर्ग हताश है, गरीब-मध्यम वर्ग निराश है, रोजगार की आस में नौजवानों के चेहरे उदास है। महिलाओ पर हो रहे अत्याचार, किसानों का जीवन लाचार है। गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के हित में 100 रू. में 100 यूनिट बिजली देने का फैसला पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने लिया था, जिसे शिवराज सरकार ने समाप्त कर इस वर्ग के लोगों पर आर्थिक संकट खड़ा कर उनके साथ भद्दा मजाक किया है। सत्ता के मद में खोयी शिवराज सरकार है...ऐसी सरकार पर धिक्कार है। 

युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने महामहिम से आग्रह किया कि जन सामान्य की आर्थिक परेशानियों और उनकी भावनाओं को दृष्टिगत रख विद्युत विभाग की मनमानी, लापरवाही पर रोक लगाने और जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए मप्र सरकार को निर्देशित करें, ताकि जनता अमन, चैन से अपना जीवन यापन कर सके। अन्यथा आने वाले समय में जनता भाजपा सरकार को घर बैठाने के लिए तैयार बैठी है।
विधायक आरिफ मसूद ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा जनता त्रस्त है और मुख्यमंत्री को कोई फिकर नहीं। मंत्री व क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सजने संवरने से फुरसत नहीं है। क्षेत्र की जनता कराह रही है। नरेला क्षेत्र में भाजपा के संरक्षण और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बेखौफ चल रहे जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाया जाये।

congress 

पदयात्रा, धरना-प्रदर्शन में श्री चौहान के साथ स्थानीय कांग्रेस जन सर्वश्री मोहन मीणा, रविशंकर मिश्रा, साजिद अंसारी, कप्तान सिंह यादव, लईक अहमद, अलीम उद्दीन कुरैशी, शाहवर खान, अरूण दीक्षित, मुरली कुशवाह, भानू प्रताप सिंह, भागीरथ पसोरिया, अहमद अकबर खान, असरफ खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।