MP में गहराता कोयला संकट : पावर प्लांट में सिर्फ 3 से 4 दिन का बचा है कोयला, बढ़ सकती है बिजली समस्या जानिए-

पावर प्लांट में सिर्फ कुछ दिन का ही कोयला बचा
 | 
coal mines

File Photo

MP में कोयला संकट, सिर्फ 3 से 4 दिन का बचा है कोयला, त्यौहारी सीजन में बढ़ सकती है बिजली समस्या

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोयले का गहराता संकट गहरा हो गया है। सभी पावर प्लांट में सिर्फ कुछ दिन का ही कोयला बचा है। कोयला नहीं आने पर पावर प्लांटों बिजली उत्पादन ठप हो सकता है। इससे त्यौहारी सीजन में बिजली व्यवस्था चरमा सकती है। वहीं कांग्रेस के चुनाव में बिजली का मुद्दा उठाने पर तोमर ने कहा कि सवाल उठाने के अलावा कांग्रेस ने कभी कोई काम किया है। कांग्रेस बताए महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान में क्यों बिजली कटौती हो रही है।

8 लाख मेट्रिक टन का कोयले का ऑर्डर दे चुके
तोमर ने कहा कि 8 लाख मेट्रिक टन का कोयले का ऑर्डर दे चुके हैं। जल्द कोयले की समस्या को खत्म किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने दावा किया कि रबी और त्यौहारों के सीजन में बिजली के संकट नहीं होने देंगे।