परिसीमन निरस्त पर BJP -कांग्रेस में टकरावः पीसी शर्मा बोले- जरूरत पड़ेगी तो कोर्ट जाएंगे -

पीसी शर्मा बोले- जरूरत पड़ेगी तो कोर्ट जाएंगे -
 
 | 
election

File photo

रामपाल सिंह ने कहा- कांग्रेस ने अपने शासन काल में पंचायतों के टुकड़े-टुकड़े किए -

भोपाल । कमलनाथ सरकार में पंचायतों का हुआ परिसीमन शिवराज सरकार ने निरस्त कर दिया है। सरकार ने परिसीमन निरस्ती का गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।परिसीमन निरस्त करने के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव परिसीमन को निरस्त किये जाने पर कोंग्रेस जुबानी हमला बोल रही है। कांग्रस नेता पीसी शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हए कहा कि पूरे मामले को लेकर हम चर्चा करेंगे। जरुरत पड़ी तो मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे।

वहीं पूर्व राजस्व मंत्री रामपाल सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल में पंचायतों के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। एक ही परिवार के वोट दो वार्डों में बांट दिए थे। कांग्रेस ने गांव और वार्ड तोड़ने का काम किया था। जहां से बीजेपी जीतती थी वहां पर बड़े पैमाने पर पंचायतों के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे। पंचायत के पास के गांव 20 किमी दूर की पंचायतों में जोड़ दिया गया था। इन सब त्रुटियों को देखते हुए परिसीमन निरस्त किया गया है।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बोले- जल्द चुनाव कराए जाएंगे

वही कांग्रेस के आरोपों पर प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बयान सांमने आया है। उनका कहना है कि पंचायत चुनाव को टालने का कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है, शिवराज सरकार अच्छे से जानती है कि अब प्रजातंत्र है और प्रजातंत्र में चुनाव से ही सारी बातें सामने आती हैं। ऐसे में जल्द चुनाव कराए जाएंगे। कांग्रेस के पास आरोप लगाने के सिवा अब कुछ नहीं बचा है। लल्लूराम।