वर्ग-3 की परीक्षा अगले साल होगी,6 लाख आवेदक कर रहे इंतजार, पीईबी ने प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की -

पीईबी ने प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की - 
 | 
teacher

File Photo

शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 की परीक्षा अगले साल होगी,6 लाख आवेदक कर रहे इंतजार, पीईबी ने प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की - 

भोपाल। प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा अब अगले साल होगी। कोविड के कारण पिछले साल भी परीक्षा नहीं हो पाई थी और अब इस साल भी नहीं होगी। प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड (पीईबी) ने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। पीईबी द्वारा अब प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा पांच मार्च 2022 से ली जाएगी।

 इस परीक्षा के लिए प्रदेश के छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल 2020 से शुरू होनी थी, लेकिन कोविड के खतरे के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। यह परीक्षा एक प्रकार पात्रता परीक्षा है। उन्‍हें अब लगभग पांच माह तक फिर से इंतजार करना होगा।

बता दें , कि 2013 में 42 हजार पदों के लिए संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके सात साल बाद फिर से यह परीक्षा ली जा रही है। इससे पहले 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उस समय यह परीक्षा आफलाइन आयोजित की गई थी। इस बार आनलाइन परीक्षा ली जाएगी।

उल्‍लेखनीय है कि उच्च माध्यमिक में पीईबी को ढाई लाख एवं माध्यमकि शिक्षक भर्ती में करीब साढ़े तीन लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। ज्ञात हो कि आरटीई एक्ट के तहत निजी स्कूल एवं अनुकंपा नियुक्त वालों को भी यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह भर्ती परीक्षा नहीं, बल्कि पात्रता टेस्ट है। परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग, ट्राइबल एवं अन्य निजी स्कूल अपने स्तर पर पद निकालकर भर्ती कर सकेंगे।