भोपाल रेल मण्डल पर राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ

 रेल मण्डल पर राज भाषा पखवाड़े का शुभारंभ
 
 | 
photo
भोपाल रेल मण्डल पर राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ
 

भोपाल। भोपाल रेल मंडल पर दिनांक 15.09.2021 से 30.09.2021 तक आयोजित किये जा रहे राज भाषा पखवाड़े का शुभारंभ आज दिनांक 15.09.2021 को मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 125 वीं तिमाही बैठक के आयोजन के साथ किया गया। 

बैठक के दौरान अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा माननीय रेल मंत्री के हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक द्वारा गूगल इनपुट एवं ट्रांसलिटरेशन (लिप्यंतरण) के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारीयों में राजभाषा का प्रयोग प्रसार बढ़ाने का सुझाव दिया गया।

पखवाड़े के दौरान राजभाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अलग-अलग दिनों में हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता, हिंदी वाक प्रतियोगिता एवं हिंदी शुद्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले  अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चुना जाएगा।
 
राजभाषा पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 30.09.2021 को हबीबगंज रेलवे कालोनी स्थित सामुदायिक भवन में मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रतियोगी विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।