CM द्वारा 40 लाख लाडली लक्ष्मीओ को मिंटो हॉल से संबोधित कर आचार संहिता का उल्लंघन -

कार्यक्रमो में रोका लगाए,और आयोग में शिकायत
 
 | 
Dhanopia

File photo

भाजपा प्रत्याशी लगातार कर रहे हैं आचार संहिता का उल्लंघन, कार्यकर्ताओं एवं आम जनों को झूठे प्रकरणों में फसाकर उन पर दबाव बना रहे हैं : धनोपिया

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने आज चुनाव आयोग को तीन अलग अलग शिकायतें सोपते  हुए आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
धनोपिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 40 लाख लाडली लक्ष्मीओ को संबोधित कर उपचुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लोक सभा और 3 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव चल रहे हैं जहां 30 अक्टूबर को मतदान होना है ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उक्त क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य भोपाल के मिंटो हाल में कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश की 40 लाख लाडली लक्ष्मीओ को संबोधित कर अपनी सरकार के गुड़गान किए । जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहां भी लाडली लक्ष्मी को लाभ के उद्देश्य यह घोषणाएं की गई हैं।

धनोपिया ने शिवराज सिंह से सवाल पूछते हुए कहा कि 14 साल बाद इस तरह की घोषणा करने का क्या औचित्य है सिवाय इसके कि उपचुनाव के मतदान मे मतदाताओं को प्रभावित कर सकें ।धनोपिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई 40 लाख लाडली लक्ष्मी योजना के कार्यक्रम को रोका जावे। उपचुनाव वाले क्षेत्रों में  यदि फिर भी कार्यक्रम आयोजित होता है तो उनके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे ।

वही धनोपिया ने एक और शिकायत में है कि पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक सीमा उत्तर प्रदेश से लगी होने एवं भाजपा प्रत्याशी के उत्तर प्रदेश से संबंध होने से अवांछित तत्व की आवाजाही बढ़ने के कारण विशेष पुलिस बल परीक्षक नियुक्त करने की चुनाव आयोग से मांग की है धनोपिया ने कहा कि पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया का पालन कराने के लिए आवश्यक है कि प्रदेश से बाहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को विधानसभा क्षेत्र मैं विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाए जिनकी देखरेख में कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण तरीके से कायम रखी जा सके क्योंकि क्षेत्र में कई पुलिस अधिकारी 3 बरसों से अधिक अवधि से पदस्थ है एवं उन्हें भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त हो रहा है इसलिए वे खुलकर कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं एवं आम जनों में भय का वातावरण निर्मित कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य कर रहे हैं। एक अन्य शिकायत में धनोपिया ने जोबट विधानसभा क्षेत्र से संबंधित जिला अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने के कारण पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण की मांग चुनाव आयोग से की है ।

धनोपिया ने कहा कि अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के दबाव में कार्य कर रहे हैं एवं उनके द्वारा चिन्हित कर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर उन पर झूठे प्रकरण लगाकर उन्हें फंसाने का काम कर रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण जोबट विधानसभा क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी नेता नारायण अरोड़ा जो कि व्यवसाई हैं उन्हें झूठे मामले में फंसा कर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है एवं आमजन भी भाजपा के खिलाफ बोलने में डर रहे हैं। धनोपिया ने उक्त तीनों शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग से मांग की है तथा संबंधित के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।