धोखाधड़ी पूर्वक ATM कार्ड बदलकर खाते से राशि निकालने वाली अंतर्राज्यीय गैंग, सायबर क्राइम ब्रान्च भोपाल गिरफ्त में

आरोपीगण अधिकतर वृद्धजन व महिलाओं को बनाते थे, शिकार
 | 
Bhopal crime branch

File Photo

आरोपी 3 साल से गैंग के रूप में लगभग 500 लोगो को अपने जाल में फंसा चुके है।

आरोपीगण अधिकतर वृद्धजन व महिलाओं को बनाते थे, शिकार। व आरोपीगण राजस्थान धौलपुर से भोपाल आने के रास्ते में प्रत्येक जिले में रूककर वारदात को देते है अंजाम। आरोपी 3 साल से गैंग के रूप में लगभग 500 लोगो को अपने जाल में फंसा चुके है।बंद ए.टी.एम मशीन के बाहर खड़े होकर लोगों को फसाने का इंतजार करते है। चोरी किए हुए ए.टी.एम आरोपी जैबकतरों से भी खरीदते थे। धोखाधडी पूर्वक प्राप्त ए.टी.एम. व पिन प्रयोग कर समान की खरीददारी या कैश निकाल लेते थे। आरोपीगण द्वारा कई राज्यों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगड, गुजरात मे घटना कारित कर चुके है।

भोपाल- दिनांक 09 अक्टूबर 2021 पुलिस महानिदेशक भोपाल श्रीमान ए.साई मनोहर एवं श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) भोपाल श्री इरशाद वली एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री साई कृष्णा थोटा के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में अति पुलिस अधीक्षक जोन-1 भोपाल श्री अंकित जायसवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर क्राइम श्रीमति नीतू सिंह के मार्गद नि में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा एटीएम कार्ड

बदलकर खाते से रा निकालने वाली अंतर्राज्यीय गैंग को भोपाल से किया गया गिरफ्तार

घटनाक्रम सायबर क्राइम भोपाल में आवेदक अनिल नागले निवासी गुड शेफर्ड कालोनी कौलार रोड भोपाल ने दिनांक 07.09.2021 को शिकायत की कि मेरा ए.टी.एम बदलकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 1,50,000/- रूपये निकाल लिए गए है।कायत पर अपराध के 250/ 2021 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकि एनालिसिस के आधार पर भोपाल से राजस्थान धौलपुर निवासी आरोपीगणों को गिरफतार किया गया।

तरीका वारदात- आरोपीगण धौलपुर मेवात राजस्थान क्षेत्र के रहने वाले है. व संगठित होकर अपराध कारित करते है। आरोपीगण हनीफ निवासी परपटा मोहल्ला बटुउपुरा धौलपुर राजस्थान, फिरोज उर्फ मुनाफ़ निवासी पुरानी सराय चौलपुर, ताहिर निवासी पालडी गाँव जिला कामा मेवात के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी ताहिर पुराने ए.टी.एम कार्ड कि व्यवस्था ठगी के लिए करता था इसके लिए आरोपीगण जैब कतरो तथा उठाईगिरो से पुराने कार्ड प्रत्येक बैंक से संबंधित खरीदते है तथा अपनी मोटर साईकिल से अलग-अलग राज्यों में जाते है तथा रास्ते में पड़ने वाले प्रत्येक ए.टी.एम को चैक करते हैं बंद ए.टी.एम म तीन के बाहर खड़े होकर ग्राहक के आने का इंतजार करते है तथा वृद्धजन अथवा महिला के द्वारा पैसा निकालने पर नहीं निकलने पर ए.टी.एम के अंदर जाकर मदद के बहाने ए.टी.एम कार्ड व पिन नम्बर प्राप्त कर लेते हैं तथा तुरंत ही दूसरे पुराने ए.टीएम कार्ड से ग्राहक का कार्ड बदलकर ग्राहक को यह बोल देते हैं कि मशीन खराब है।

पुराने एटीएम कार्ड को पहले से ही एक अन्य आरोपी बदलने के लिए खड़ा रहता था। ग्राहक बदले हुए कार्य को लेकर चला जाता है तथा अरोपी मोटर साईकिल में बाहर इंतजार कर रहे अन्य सह आरोपी के साथ तुरन्त वहाँ से फरार हो जाते है तथा पास के दूसरे ए.टी.एम से जाकर पैसा निकाल लेते है अथवा समान खरीद लेते हैं। भोपाल में अभी तक आरोपीगण तीन साल से करीब 50-60 लोगो के साथ ठगी कर चुके है। वर्तमान में थाना निगतपुरा माना आशोका गार्डन, थाना जहांगीराबाद तथा थाना पिपलानी में कि गई वरदातों के बारे में आरोपीगणों द्वारा बताया गया है तथा इससे पहले आरोपीगण 2021 में फरवरी, जून, सितम्बर माह में भोपाल में वरदात कर चुके है। आरोपीगणों के खिलाफ अन्य राज्यों में भी अपराध पंजीबद्ध है। आरोपीगणों द्वारा अभी तक लाखो की ठगी की जा चुकी है। अपराध से प्राप्त राशि का उपयोग पर बनाने व चलाने, नई मोटर साईकिल खरीदने, घर बनाने व अन्य शौक पूरे करने में करते थे।

पुलिस कार्यवाही सायबर क्राइम जिला भोपाल टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकि एनालिसिस के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों से प्रकरण में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन 03: आधार कार्ड 61 एटीएम कार्ड एवं 02 मोटर सायकल को जप्त किया गया है। पुलिस टीम उनि पारस सोनी, सउनि पी. चिन्नाराव प्र.आर. प्रतीक उईके, आए तेजराम सेन, आर यतिन चौरे, आर.अंकित मिश्रा, आर. उदित डण्डोतिया, आर शिवम वर्मा, आर सुमित समद।

पकड़े गये आरोपीगणों का विवरण एवं आपराधिक रिकार्ड

आरोपी  01 ताहिर उम्र 22 वर्श निवासी काँमा जिला भरतपुर राजस्थान, 02 फिरोज उम्र 28 वर्श धौलपुर राजस्थान,03 हनीफ उम्र 27 निवासी धौलपुर राजस्थान।

शिक्षा 4वी, अनपढ़, पूर्व आपराधिक रिकार्ड थाना सदर एवं ताजगंज आगरा, थाना पडाव ग्वालियर, थाना सदर एवं ताजगंज आगरा

एटीम में जाकर पिन देखना एवं एटीएम कार्ड बदलना एवं एटीएम से पैसे निकालना पीडित एटीएम जिस बैंक का है। उस बैंक का एटीएम जेब से निकाल कर ताहिर को देना एवं एटीएम से पैसे निकालना। एटीएम के बाहर खड़े होकर निगरानी करना एवं पैसे निकालना।