वाहन : सरई,बरगवां में बिना परमिट के चल रहे 23 आटो वाहन जप्त

सरई,बरगवां में बिना परमिट के चल रहे 23 आटो वाहन जप्त
 | 
photo

File photo

जिला परिवहन अधिकारी की कार्रवाई,वाहन चालकों में मचा हड़कम्

सिंगरौली 25 नवम्बर। बिना परमिट के चल रहे आटो वाहनों पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

आज बुधवार को जिला परिवहन अधिकारी सरई व बरगवां क्षेत्र में बिना परमिट के चल रहे 23 आटो वाहनों को जप्त कर संबंधित थाने में सुरक्षार्थ खड़ा कराया है।

सरई,बरगवां में बिना परमिट के चल रहे 23 आटो वाहन जप्त

तत्संबंध में जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि आटो वाहन बिना परमिट के चल रहे हैं। कलेक्टर के निर्देश पर आज सबसे पहले बरगवां में चेकिंग अभियान शुरू किया।

जिसमें 11 आटो वाहनों के पास परमिट,फिटनेस सहित अन्य दस्तावेज नहीं थे। तत्पश्चात सरई में चेकिंग अभियान शुरू की गयी। जिसमें एक दर्जन आटो वाहन चालक बिना परमिट के चल रहे थे।

इन सभी आटो वाहनों को जप्त कर क्रमश: बरगवां एवं सरई थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। आरटीओ ने आगे बताया कि यह अभियान समूचे जिले में चलेगा और जिन वाहनों के पास परमिट,फिटनेस नहीं रहेगा

उनके विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान आरटीओ के अलावा विनायक सिंह सहित अन्य अमला मौजूद था।