सिलौटी गाँव में हुई हत्या के सभी 9 आरोपी पहुंचे जेल

सिलौटी गाँव में हुई हत्या के सभी 9 आरोपी पहुंचे जेल
 | 
photo

File photo

सिलौटी गाँव में हुई हत्या के सभी 9 आरोपी पहुंचे जेल

जिले के नादान – देहात थाना अंतर्गत सिलौटी गाँव में शुक्रवार रात हुए खुनी संघर्ष में कमलेश चौधरी पुत्र सुखलाल चौधरी 45 वर्ष की मौत के बाद उसकी पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ हत्या समेत IPC की विभिन्न धाराओं में अपराध कायम कर न्यायालय में पेश किया जहां से सभी 9 आरोपियों को जेल भेज दिया गया

पुलिस से द्रोपदी चौधरी पति कमलेश चौधरी निवासी सिलौटी ने रिपोर्ट कर बताया था कि उसके पति को गांव के शंकर लाल चौधरी, शुभम कुमार चौधरी,आनंद चौधरी, सूरज चौधरी ,मनीष रवि , हीरालाल चौधरी , प्रेम लाल चौधरी , पूरन चौधरी , मिजाजी लाल चौधरी द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई है रिपोर्ट थानां देहात में अपराध क्रमांक 12/22 धारा 147,148,149,294,323,336,302 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया

Satna SP के निर्देशन पर 24 घंटे में हुई गिरफ़्तारी

सतना पुलिस अधीक्षक (Satna SP) के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Satna ASP) एवं एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात के नेतृत्व में आरोपियों के तलाश में टीम रवाना की गई और पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर घटना में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया

आरोपी गण क्रमशः सभी निवासी सिलौटी
1. शंकर लाल चौधरी पिता इत्ता चौधरी उम्र 54 वर्ष
2. शुभम कुमार चौधरी पिता हिरालाल चौधरी उम्र 25 वर्ष
3. आनंद चौधरी उर्फ नरेश पिता महेश चौधरी उम्र 27 वर्ष
4 . सूरज चौधरी पिता वंशरूप चौधरी उम्र 18 साल
5. मनीष रवि पिता भगवानदीन रवि उम्र 26 साल
6. हीरालाल चौधरी चुनवादी चौधरी उम्र 48 साल
7. प्रेम लाल चौधरी सूरजदीन चौधरी उम्र 50 साल
8. पूरन चौधरी पिता चुनवादी लाल चौधरी उम्र 50 साल
9. मिजाजी लाल चौधरी पिता झुग्गु चौधरी उम्र 55 वर्ष

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपियों द्वारा घटना करना स्वीकार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त हथियार लाठी-डंडे ईंट बरामद करवाई जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की गई गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है