शातिर बदमाशों को सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल के साथ किया गिरफ्तार

जिले के बाहर से पल्सर मोटर सायकल चोरी कर व्हाट्सएप में विक्री का सौदा 
 | 
rewa police thana

File Photo

रीवा आकर चोरी की मोटर सायकल को बेंचने की फ़िराक में ग्राहक तलाश 

रीवा- शहर में लगातार हो रही  वाहन चोरी की घटनाओं के मद्देनजर रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के द्वारा शहर में अलग अलग स्थानों में आकस्मिक वाहन चेकिंग के दिये गए निर्देश के पालन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कई पुलिस टीमों के साथ वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि 02 लड़के कहीं बाहर से एक मोटर सायकल पल्सर 220 CC की चोरी करके लाये हैं जो चोरी की मोटर सायकल लेकर बिछिया तरफ से निपनिया तरफ किसी को बिक्री करने के लिए जाने वाले हैं, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा द्वारा प्राप्त सूचना से तत्काल पुलिस के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया

जिनके कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में मछरिया दरवाज़े के सामने घेराबन्दी की गयी जो 02 लड़के आते दिखे जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए बदमाशों में 1. विकाश कुमार कोल उर्फ छोटू कोल उम्र 24 साल निवासी कुसुडी थाना मऊगंज जिला रीवा, 2. रियाज़ अहमद अंसारी उर्फ राज़ पिता नियाज अहमद अंसारी उम्र 23 साल निवासी  घुरेहटा थाना मऊगंज जिला रीवा, मिले जिनके पास मिली मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक MP20MN1777 के संबंध में पूछताछ करने  व आरोपियों के मोबाइल फोन की जाँच करने पर पाया गया कि उक्त मोटर सायकल चोरी करने से पहले बदमाशों के द्वारा मोटर सायकल की फ़ोटो खींचकर सौदेबाज़ी की गई उसके बाद मोटर सायकल को चोरी कर रीवा लाया व बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में थे। आरोपियों के पास उक्त मोटर सायकल का कोई भी दस्तावेज नहीं था आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 379,413 IPC के तहत दण्डनीय अपराध पाए जाने से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर  थाना में अपराध क्रमांक 713/2021 पंजीबद्घ किया  जाकर बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जप्ती मसरुका:- मोटर सायकल MP20MN1777 कीमती 60000/- रुपये


महत्वपूर्ण योगदान :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, उप निरीक्षक भैयामन सिंह, ASI नीरज सिंह, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सिंह, चन्द्रशेखर शर्मा, अनुराग तिवारी , आरक्षक रविशंकर पाण्डेय