BREAKING : अंधे हत्याकाण्ड ,पुलिस ने किया बढ़ा खुलासा, महिला के प्रेमी ने की थी गला दबाकर महिला की हत्या

अंधे हत्याकाण्ड ,पुलिस ने किया बढ़ा खुलासा
 | 
photo

File photo

अंधे हत्याकाण्ड ,पुलिस ने किया बढ़ा खुलासा, महिला के प्रेमी ने की थी गला दबाकर महिला की हत्या 

चितरंगी,सिंगरौली।चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम धवई में बीते माह 45 वर्षीय महिला की हुई अंधी हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए चितरंगी पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। शुक्रवार को एसडीओपी कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक ने बताया कि 11 नवंबर को चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम धवई में मिली सड़ी गली लाश मृतका भगवंती उर्फ दाऊ सिंह गोड़ की थी। जिसकी हत्या पास ही में रहने वाले प्रिंस यादव एवं अजीत यादव ने की थी।

उन्होंने बताया कि मृतिका की शादी 28 वर्ष पूर्व जग्गू सिंह गोड़ से हुई थी, जिससे उसे एक संतान भी थी। करीब 20 वर्षों से अपने पति को छोड़कर मायके के ग्राम धवई में अकेले रह रही मृतिका भगवंती गोड़ अपनी आजीविका मनिहारी का सामान बेचकर एवं लोगों की कथरी गुदडी रजाई बना कर कर रही थी।

photo

11 नवंबर को धवई के एक घर से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहां पहुंचकर पुलिस ने घर खुलवाया तो चारपाई के नीचे भगवंती सिंह गोड़ मृत अवस्था में पड़ी मिली। 15 दिन पूर्व हुए हत्या के कारण शव बुरी तरह सड़ चुका था। जिस कारण वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह द्वारा चुनौतीपूर्ण एवं विशेष आपराधिक घटना मानकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया एवं एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक व टीआई चितरंगी डीएन राज को इस घटना में जांच का जिम्मा सौंपा गया। इस अंधी हत्या के खुलासे के लिए एसडीओपी राजीव पाठक ने लगातार तीन दिनों तक घटनास्थल पर कैंप लगाकर जांच की।

जांच के दौरान पुलिस को ग्रामीणों से पता चला कि मृतिका के घर बिजली नहीं होने के कारण वह हमेशा अपने साथ एक टॉर्च रखा करती थी जो घटना के बाद से गायब था। पुलिस को वह टॉर्च घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर प्राप्त हुआ। इसे आधार मानकर उसने वहां बसे लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि मृतिका अकेली रहती थी जिसका शारीरिक संबंध अजीत यादव पिता छोटका यादव उम्र 22 वर्ष से चल रहा था। जिस कारण वह उसे कुछ रुपए भी दे दिया करता था, परंतु अब भगवंती सिंह ने अधिक रुपए की मांग करने लगी थी और ना देने पर परिवार वालों को शारीरिक संबंध की बात बता कर धमकाने लगी थी। जिस कारण अजीत यादव एवं उसके मित्र प्रिंस यादव ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। बीते माह 27 अक्टूबर को दोनों महिला के घर पहुंचे और जानवर बांधने की गेरई रस्सी से महिला की गला घोट कर हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। चितरंगी पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 402/21 धारा 302, 34 भादवी एवं 3(2) (व्ही) एससीएसटी एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।