आपसी मतभेद भुलाकर समाज हित में एकजुट होकर ही समाज का उत्थान संभव गुप्ता -

एकजुट होकर ही समाज का उत्थान संभव, गुप्ता -
 
 | 
breaking new

File photo

आपसी मतभेद भुलाकर समाज हित में एकजुट होकर ही समाज का उत्थान संभव, के के गुप्ता -

हनुमना । जब तक हम आपसी मतभेद भुलाकर समाज हित में एकजुट होकर कार्य करने को उद्यत नहीं होंगे तब तक समाज का उत्थान संभव नहीं उपरोक्त बातें  वैश्य महासम्मेलन के रीवा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता उपाख्य के के गुप्ता ने स्थानीय स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की तपस्थली केसरवानी धर्मशाला हाल हनुमना में आयोजित केसरवानी वैश्य महासभा की महिला एवं युवा इकाई के गठन के अवसर पर बात कहीं आगे श्री गुप्ता ने कहा कि आज हर जगह सिर गिने जाते हैं हमारी संख्या जितनी अधिक होगी हमारी पूछ परख भी उतनी ही होगी फिर चाहे वह राजनीतिक सामाजिक या प्रशासनिक क्षेत्र की बात क्यों ना हो हम समाज के लोगों को नेता माने उनके नेतृत्व में एकजुट होकर किसी भी अधिकारी नेता मंत्री मिनिस्टर के पास अपनी बात जब दमदारी से रखेंगे निश्चित वह हमारी मांग मानने के लिए मजबूर होगा। 

आज भाजपा कांग्रेस सपा बसपा जैसे दल भी छोटे-छोटे समाजों को चुनावों में  टिकट का कोटा निर्धारित करते हैं लेकिन आज तक वैश्य समाज के लिए कोई भी दल कोटा निर्धारित नहीं करता जिसका कारण हमारी एकता में कहीं न कहीं कमी है हम अपनी बात उनसे मनवाने की जगह उनके बहकावे में आकर अपने वोट को उन वोट के सौदागरों के हाथ उनके छलावे में आकर सौंप देते हैं अतः आज आवश्यकता है कि हमारे समाज का व्यक्ति चाहे जिस दल से खड़ा होगा प्रथम प्राथमिकता अपने समाज के उस व्यक्ति को अपना मतदान करने की होगी तथा किसी भी दल में यदि हमारे समाज का व्यक्ति अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपना हक मांगता है तो उसके पीछे हम सभी एक साथ खड़े होकर उसकी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहेंगे निश्चित वह दिन दूर नहीं जब हमें हमारे समाज को ये विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव में कोटा निर्धारित करने के लिए मजबूर होंगे।

वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि जब तक हम आपसी वैमनस्य भुला कर समाज हित में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार नहीं होंगे तब तक हम कुछ भी कर ले समाज का उत्थान नहीं होने वाला उन्होंने आयोजन समिति द्वारा कुछ चंद लोगों को ही बुलाने एवं जिला अध्यक्ष केके गुप्ता द्वारा सूचना दिए जाने पर स्वयं तथा अनेक लोगों की उपस्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज हम संकल्प ले की समाज व राष्ट्र उत्थान के लिए कदम से कदम मिलाकर चलूंगा यही समाज उत्थान का एकमात्र मूल मंत्र है उन्होंने कहा गृह मंत्री तथा प्रधानमंत्री पद पर अमित शाह एवं नरेंद्र मोदी के सुशोभित होने से जहां समूचा वैश्य समाज अपने आप को गर्व महसूस करता है वही इन दोनों हस्तियों ने भारतीय संस्कृति का परचम समूचे विश्व में लहराया है।

 कार्यक्रम को तहसील अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों के बारे में बताया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शैलजा गुप्ता ने कार्यक्रम आयोजन पर खरी-खोटी सुनाते हुए लोगों को सूचना न देने आदि के आरोप लगाते हुए भविष्य में सीख लेने की बात कही इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को निवर्तमान पार्षद सोनू गुप्ता महिला सभा की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता तथा जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार ताम्रकार आकाश प्रताप आचार्य राम कृष्ण गुप्ता आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश पत्र प्राध्यापक डॉ नारायण दास गुप्ता ने किया।

 इस अवसर पर अवकाश प्राप्त डॉ दुलीचंद गुप्ता डॉ शंकर लाल गुप्ता श्रीनाथ वीडियो साहब श्याम नारायण मास्टर मुन्नालाल मास्टर रामजी कैसियर को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन मुन्ना लाल गुप्त ने किया।

 इस अवसर पर महिला सभा का अध्यक्ष आरती गुप्ता उपाध्यक्ष अनामिका गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष पिंकी गुप्ता को युवा सभा का अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता को बनाया गया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गुप्त, वाहन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ह्रदय लाल सोनी ज्योति गुप्ता शुभ मंत्र किशोर दीनानाथ गुप्त श्रीनाथ गुप्त रामसागर गुप्त आदि अनेक समाज के जेष्ठ व श्रेष्ठ लोग महज उपस्थिति दर्ज कराते दिखे इसके अतिरिक्त  कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व कांग्रेश नेता हरि नारायण गुप्ता मुरारीलाल गुप्त निवर्तमान पार्षद ओमप्रकाश गुप्ता पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता अनुसुइया सोनी तारकेश्वर गुप्ता कमलेश केशरी पूर्व विधायक प्रतिनिधि राकेश गुप्ता आदि की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रहे।