खूटा बेदौलिहान में आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई स्वच्छता अभियान की रैली -

विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई
 
 | 
photo

File photo

रीवा जिला के हनुमना जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खूटा बेदौलिहान में आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई स्वच्छता अभियान की रैली तथा विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई

स्वच्छता अभियान की टीम लगातार गावं-गावं जाकर कर रही लोगों को जागरुक। SBM BC  सच्चिदानंद व्दिवेदी के मार्गदर्शन पर स्वच्छाग्रही विरेन्द्र तिवारी कर रहे थे अगवाई । वहीँ संस्थापक रहे स्वच्छाग्रही धीरज पाठक। 
 आज ग्राम पंचायत खूटा बेदौलिहान में स्वच्छता अभियान मिशन चलाया गया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता अभियान की टीम ने गावं में निकाली रैली  और रैली के माध्यम से पुरे गावं वालों को किया जागरुक।

इस रैली में बढ़ चढ़ कर विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा। विरेन्द्र तिवारी और उनकी टीम ने स्वच्छता के लिए लगवाए नारे और स्वच्छता कैसे रखनी है उन विद्यार्थियों के माध्यम से पूरे गावं को बयाता।

आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छता रैली निकाली तथा विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं प्लास्टिक के रोक धाम के बारे में जन जागरूकता को लेकर कूड़े करकट के सही निपटान को लेकर स्वच्छाग्रिहों व्दारा जन जागरूकता रैली में प्रमुख रूप से -
 क्रमशः स्वच्छाग्रही 
 1.    विरेन्द्र तिवारी , मलैगवां , बन्ना जवाहर सिंह
 2.    धीरज पाठक , खूटा बेदौलिहन
 3.    सुधा शुक्ला तिलया
 4.    पार्वती त्रिपाठी , कैलाशपुर
 5.    सतेन्द्र तिवारी , भदौहा
 6.    राजकुमार नामदेव , हाटा
 7.    शिवदास गुप्ता , प्रतापगंज
 8.    नारेन्द्र तिवारी , भुअरी
 9.    शिव कुमार दादर पूर्वी
 10.    अर्जुन साकेत , बरौही
 *11.    राकेश कुमार , अल्हवा खुर्द आदि,मौजूद रहे।

 जगह – जगह पर स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित जानकारी दी गई एवं निगरानी समिति के सदस्यों से स्वच्छता पर विशेष चर्चा हुई एवं कड़े के सही निपटान पर विशेष प्रकाश डाला गया।

 ग्राम के लोगों को को शौचालय में काफी उत्साह देखने को मिला तथा ग्राम के लोगों ने बढ़ – चढ़ कर भागीदारी निभाने का वादा किया कार्यक्रम में -

 स्वच्छाग्रहियों व्दारा लोगों को शौचालय के नियमित उपयोग के लिए विशेष महत्व दिया गया।