पूर्व विधायक को कोर्ट ने सुनाई डेढ़ साल की सजा,पुलिस कर्मियों से की थी अभद्रता,जानिए...

पूर्व विधायक को कोर्ट ने सुनाई डेढ़ साल की सजा
 
 | 
court order

File photo

पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया ने श्रीनिवास तिवारी को हराया था. और 2013 में भारतीय जनता पार्टी के युवराज दिव्यराज सिंह से चुनाव हार गए थे।

रीवा। विशेष न्यायालय ने रीवा जिले के सिरमौर के तत्कालीन विधायक राजकुमार उरमलिया के खिलाफ दो अलग-अलग धाराओं में डेढ़ साल की सजा सुनाई है. वर्ष 2010 में तात्कालिन विधायक ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की थी इस मामले में अतरैला थाना में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में सुनवाई करते हुए विशेष न्यायालय ने विधायक को सजा सुनाई है।

2010 में विधायक ने पुलिस कर्मियों के साथ की थी अभद्रता:

सिरमौर से 2008 विधानसभा में बीएसपी के विधायक राजकुमार ने 22 जून 2010 को अतरैला बाजार में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे.जहां पर लोकल थाने के सहायक उप निरीक्षक राजमणि सिंह और पुलिस आरक्षक विनीत रघुनंदन सिंह, सैनिक तरुण और राजेंद्र दुबे आग बुझाने पहुंचे थे.इसी दौरान विधायक सभी पुलिस कर्मियों के साथ गाली देते कर मारपीट करने लगे जिन पर दो अलग-अलग धाराओं में पुलिस कर्मियों ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

विधायक को डेढ साल की सुनाई सजा: विशेष न्यायालय कोर्ट में सुनवाई करते हुए तत्कालीन विधायक राजकुमार उर्मलिया पर सार्वजनिक रूप से जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए अपमानित करने और शासकीय कार्य में व्यवधान डालने के आरोप में धारा 323 के तहत आरोप सिद्ध हुआ. जिसमें 1 साल के सक्षम कारावास और एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया. साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 की धारा 3 के अपराध में 6 माह के सक्षम कारावास और एक हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया।

सिरमौर में 2008 से 2013 तक रहे विधायक:- राजकुमार उरमलिया बीएसपी से पूर्व विधायक रहे हैं, जो रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा से हैं 2008 से 2013 तक तक विधायक रहे. जिन्होंने 2008 में कांग्रेस के कद्दावर नेता श्रीनिवास तिवारी को हराया था. 2013 में भारतीय जनता पार्टी के युवराज दिव्यराज सिंह से चुनाव हार गए थे।